Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Movie Review: बॉक्स ऑफिस को चकाचौंध कर रही है सलमान खान की ट्यूबलाइट

Movie Review: बॉक्स ऑफिस को चकाचौंध कर रही है सलमान खान की ट्यूबलाइट

बॉलीवुड के दबंग यानी सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाइट आज बड़े पर्दे पर रिलीज हुई. जैसा कि सलमान खान की हर फिल्म के साथ होता है ठीक वैसा ही इस फिल्म के साथ हुआ. फर्स्ड डे फर्स्ट शो में ही नजर आ गया कि आखिरकार सलमान का बॉलीवुड में दबंग खान क्यों कहा जाता है.

Advertisement
  • June 23, 2017 9:00 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: बॉलीवुड के दबंग यानी सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाइट आज बड़े पर्दे पर रिलीज हुई. जैसा कि सलमान खान की हर फिल्म के साथ होता है ठीक वैसा ही इस फिल्म के साथ हुआ. फर्स्ड डे फर्स्ट शो में ही नजर आ गया कि आखिरकार सलमान का बॉलीवुड में दबंग खान क्यों कहा जाता है. फिल्म के अबतक के सारे शो हाउसफुल हैं और अभी वीकेंड और ईद बाकी है. 
 
ट्यूबलाइट में सलमान  लिटिल बॉय के रोल में हैं, ट्यूबलाइट यानी देर से जलना यानी मंद बुद्धि, सलमान को ट्यूबलाइट नाम उसके दोस्त देते हैं. इस फिल्म में चाइना वॉर में उसका भाई सोहेल लडने जाता है, सलमान को कागज पर लिख कर गांधीजी के आदर्श पड़ोसी अंकल ओमपुरी दे जाते हैं. बोतल हिलाने वाले जादूगर का रोल शाहरुख ने किया है.
 
 
फिल्म में ओमपुरी को श्रद्धाजंलि दी गई है साथ ही फिल्म की कहानी युद्ध के जाने वाले सैनिकों के परिजनों को समर्पित है, सो फिल्म खासी इमोशनल भी है. कॉमेडी और म्यूजिक सही जगह पर हैं और बांधे रखते हैं. 
 
 
बॉलीवुड जगत की कई हस्तियों ने ट्यूबलाइट की जमकर तारीफ की है. मनीष पौल ने ट्विटर पर लिखा- शानदार मूवी, सलमान खान की भूमिका बेस्ट, कबीर खान आपने फिर कर दिखाया.
 
नेहा धूपिया ने लिखा कि कबीर खान इतनी मुश्किल फिल्म को इतनी आसानी से कैसे बना लेते हैं, दिल को छूने के साथ बेहतरीन संदेश देने वाली फिल्म
गौरव कपूर ने लिखा फिल्म देखकर आंसू निकल आए. इसे कबीर खान से बेहतर कोई नहीं बना सकता. आप पर गर्व है भाई.

Tags

Advertisement