नई दिल्ली: सोहा अली खान, ईशा देओल के अलावा कई एक्ट्रेस इनदिनों अपनी अपने प्रेग्नेंसी के दिन एन्जॉय कर रही हैं. लेकिन हम आपको उस मशहूर एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं जो तीसरी बार मां बनने जा रही हैं लेकिन इसके लिए वो एक सरोगेट की मदद ले रही हैं.
दरअसल, ये एक्ट्रेस बॉलीवुड की नहीं बल्कि हॉलीवुड की हैं. जी हां हम बात कर रहे हैं मशहूर एक्ट्रेस किम कर्दशियां की. अंग्रेजी वेबसाइट
tmz.com के अनुसार किम कर्दशियां और कान्ये वेस्ट अपने तीसरे बच्चे को जन्म देने के लिए एक सरोगेट की मदद ले रहे हैं.
खबरों की मानें तो किम ‘प्लेंसेंटा एक्रेटा’ नामक समस्या से ग्रस्त हैं. जिसकी वजह से एक और गर्भाधान से किम की लाइफ खतरे में पड़ सकती है. इसी कारण उन्होंने ये फैसला लिया है. सेरोगेसी ने लिए किम कर्दशियां और कान्ये वेस्ट ने एक एजेंसी की मदद ली है.
जिसके लिए वे उसे 4,500 डॉलर्स की 10 मासिक किश्तों में 45,000 डॉलर्स का भुगतान करेंगे. किम और कान्ये इसके लिए एजेंसी को भी 68,850 डॉलर्स देंगे.