मुंबई: यंगिस्तान और लाल रंग जैसी फिल्मों को डायरेक्ट करने वाले सईद अहमद एफजल फिर से नए प्रोजेक्ट के साथ पर्दे पर वापसी कर रहे है. उनकी नई फिल्म का नाम है बारात कंपनी…
इस फिल्म में एक्ट्रेस संदीपा धर, अनुरिता झा, विशाल करवाल और रनवीर कुमार लीड रोल निभा रहे हैं. संदीपा धर सलमान खान की फिल्म दबंग 2 में कैमियो भी कर चुकी हैं.
वहीं ट्रेलर की बात करें तो ये काफी मजेदार है. ट्रेलर में नए जमाने की शादियों के बारे में बताते हैं. इस ट्रेलर में रनवीर जो कि फिल्म में इमान सिंह का किरदार निभा रहे हैं. वो शादी का ठेका लेते हैं और प्यार करने वालों अलग कर देते हैं. ट्रेलर में दिखाया गया है कि लखनऊ के इस टाऊन में प्यार करना मना है.
हालांकि बाद में वो खुद प्यार कर बैठते हैं. जो कि संदीपा धर को अपना दिल दे बैठते हैं. संदीपा इमान सिंह की जिंदगी और उनके सोचने का तरीका पूरा बदल देती हैं. ट्रेलर को देखकर लगता है कि फिल्म भी काफी मजेदार होने वाला है. सईद अहमद की फिल्म बारात कंपनी 28 जुलाई को रिलीज हो रही है.