Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • 15 साल बाद ‘ट्यूबलाइट’ में पहली बार पर्दे पर साथ दिखेंगे शाहरुख-सलमान

15 साल बाद ‘ट्यूबलाइट’ में पहली बार पर्दे पर साथ दिखेंगे शाहरुख-सलमान

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और शाहरुख खान अपने दम पर फिल्मों को हिट कराना के दारोमदार रखते हैं. यही वजह है कि कई सालों से दोनों अलग-अलग फिल्म बनाते आ रहे हैं. मगर करीब ढेढ़ दशक बाद ऐसा पहली बार होगा जब बॉलीवुड के बादशाह और दबंग खान दोनों एक साथ किसी फिल्म में नजर आएंगे. जी हां, करीब 15 साल बाद शाहरुख और सलमान खान पहली बार ट्यूबलाइट में पर्दे पर साथ दिखेंगे.

Advertisement
  • June 22, 2017 2:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई : बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और शाहरुख खान दोनों ही अपने दम पर फिल्मों को हिट कराने का दारोमदार रखते हैं. यही वजह है कि कई सालों से दोनों अलग-अलग फिल्म बनाते आ रहे हैं.
 
मगर करीब ढेढ़ दशक बाद ऐसा पहली बार होगा जब बॉलीवुड के बादशाह और दबंग खान दोनों एक साथ किसी फिल्म में नजर आएंगे. जी हां, करीब 15 साल बाद शाहरुख और सलमान खान पहली बार ‘ट्यूबलाइट’ में पर्दे पर साथ दिखेंगे. 
 
शायद इसलिए सलमान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ का फैन्स के बीच काफी बेसब्री से इंतजार हो रहा है. ये फिल्म कितनी बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित होगी इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस फिल्म को देखने सलमान के फैन्स तो पहुंचेंगे ही साथ ही शाहरुख के फैन्स भी फिल्म में उनके कैमियो को देखने के लिए भी उनके फैन्स भी उमड़ेंगे. 
 
 
लेकिन इस फिल्म में सलमान और शाहरुख खान अगर एक साथ दिखेंगे भी तो उसकी वजह खुद फिल्म के डायरेक्टर कबीर खान हैं. दरअसल, फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ में कबीर खान किसी बड़े सुपरस्टार से कैमियो करवाना चाहते थे. एक इंटरव्यू में उन्होंने इस बात को कहा है कि उनके दिमाग में कैमियो को लेकर विचार था. 
 
 
कबीर ने कहा कि फिल्म में रोल की डिमांड थी कि कोई सुपरस्टार हो. यही वजह है कि उन्होंने सलमान खान से कहा कि उन्हें इस रोल के लिए शाहरुख चाहिए. इसके बाद खुद सलमान ने शाहरुख को फोन किया और एक छोटे से कैमियो के लिए कहा. हालांकि, सलमान खान के कहने के तुरंत बाद ही शाहरुख खान ने इसे करने के लिए हामी भर दी.
 
 
आपको जानकर आश्चर्य होगा कि कबीर खान के साथ शाहरुख की यह पहली फिल्म है. हालांकि, वो एक-दूसरे को काफी पहले से जानते हैं. बता दें कि साल 2002 में आई फिल्म हम तुम्हारे हैं सनम में सलमान खान और शाहरुख दोनों एक साथ दिखे थे. उसके बाद दोनों एक साथ किसी भी फिल्म में नहीं दिखे. हालांकि, फिल्म ओम शांति ओम में सलमान खान गेस्ट अपीयेरेंस के रूप में जरूर दिखे थे. 
 
 
इस फिल्म में शाहरुख कैमियो करते नजर आएंगे ये बात तो सबको पता है, मगर अब उसका लुक भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. जी हां, ‘ट्यूबलाइट’ में शाहरुख ने इस फिल्म के लिए अपने चेहरे पर एक टैटू बनवाया है. जिसे आप तस्वीरों में भी देख सकते हैं. 
 
 
 
बता दें कि कल यानी कि 23 जून को ट्यूबवलाइट रिलीज हो रही है. उम्मीद की जा रही है कि दोनों खान के इस फिल्म में होने से ये बड़ी हिट साबित होगी और कई सारे रिकॉर्ड भी बनाने में कामयाब होगी. 
 
 
 

Tags

Advertisement