Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • इंडिया पहली बार आए हो पूछने वाले रिपोर्टर की बोलती ही बंद कर दी ‘ट्यूबलाइट’ के माटिन ने

इंडिया पहली बार आए हो पूछने वाले रिपोर्टर की बोलती ही बंद कर दी ‘ट्यूबलाइट’ के माटिन ने

अभी बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' अभी रिलीज हुई भी नहीं है, मगर इसकी धूम अभी से ही दिख रही है. फिल्म की हर तरफ खूब चर्चा हो रही है. वहीं सबसे ज्यादा चर्चा तो फिल्म में सलमान खान के साथ मस्ती करते दिखने वाले चाइल्ड एक्टर माटिन की हो रही है. हैरानी वाली बात ये है कि माटिन को लेकर अभी भी लोग ये मान रहे हैं कि वो विदेशी हैं.

Advertisement
  • June 22, 2017 12:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई : अभी बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ अभी रिलीज हुई भी नहीं है, मगर इसकी धूम अभी से ही दिख रही है. फिल्म की हर तरफ खूब चर्चा हो रही है. वहीं सबसे ज्यादा चर्चा तो फिल्म में सलमान खान के साथ मस्ती करते दिखने वाले चाइल्ड एक्टर माटिन की हो रही है. हैरानी वाली बात ये है कि माटिन को लेकर अभी भी लोग ये मान रहे हैं कि वो विदेशी हैं.   
 
अगर आपको अभी भी ये लगता है कि मासूम और अपनी नटखट अदाओं से सबका ध्यान अपनी ओर खींचने वाले माटिन विदेश से हैं तो जरा इस वीडियो को गौर से देखिये. इस वीडियो में माटिन सलमान खान और कबीर खान के साथ पत्रकारों के साथ बातचीत करते नजर आ रहे हैं.
 
 
इस वीडियो में 7 मिनट 50वें सेकेंड पर रिपोर्टर माटिन से पूछती है कि क्या आप पहली बार इंडिया आए हो. माटिन एक बार में सवाल नहीं समझ पाता. वो कुर्सी से उठता है, रिपोर्टर की तरफ बढ़ता है और फिर पूछता है- क्या, क्या, क्या ?
 
हालांकि, रिपोर्टर सवाल दोहराती है- इस बार वो साफ सुनाई देता है कि क्या आप इंडिया पहली बार आए. माटिन जवाब देता है- ‘हम इंडिया पर ही रहता है तो इंडिया पर आएगा कैसे.’ बता दें कि माटिन अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर के रहने वाले हैं और उनके पिता सीएम के ओएसडी हैं. 
 
बता दें कि 8 साल का माटिन हिन्दी ठीक-ठाक बोल लेता है लेकिन उत्तर भारतीय हिन्दी एकदम स्पष्ट और साफ-साफ नहीं बोल पाता है. इसलिए माटिन ने भारत में ही रहता हूं तो भारत कैसे आऊंगा बोलने की जगह पर ये कहता है कि हम इंडिया पर ही रहता है तो इंडिया पर कैसे आएगा.
 
 
गौरतलब है कि सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ट्यूबलाइट कल यानी कि 23 जून को भारत सहित दुबई में भी रिलीज हो रही है. इस फिल्म में माटिन और सलमान खान में अच्छी केमिस्ट्री देखने को मिल सकती है. इस फिल्म को कबीर खान ने डायरेक्ट किया है. 
 
देखें ये वीडियो –

Tags

Advertisement