अरुणाचल के CM के OSD का बेटा है ‘ट्यूबलाइट’ में सलमान के साथ दिख रहा बच्चा
अरुणाचल के CM के OSD का बेटा है ‘ट्यूबलाइट’ में सलमान के साथ दिख रहा बच्चा
सलमान खान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' सिल्वर स्क्रीन पर धमाल मचाने को तैयार है. कल यानी कि 23 जून को ये फिल्म रिलीज हो रही है, मगर उससे पहले इस फिल्म के चाइल्ड एक्टर माटिन की चर्चा तारों तरफ हो रही है. माटिन न सिर्फ चुलबुल हैं बल्कि हर तरह से जबर्दस्त हैं. फिल्म के प्रमोशन और फेसबुक लाइव में जिस तरह से माटिन रे टांगू दिख रहे हैं, उससे तो यही लग रहा है कि माटिन की एक्टिंग इसमें काफी जानदार और शानदार दिखने वाली है.
June 22, 2017 12:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई : सलमान खान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ सिल्वर स्क्रीन पर धमाल मचाने को तैयार है. कल यानी कि 23 जून को ये फिल्म रिलीज हो रही है, मगर उससे पहले इस फिल्म के चाइल्ड एक्टर माटिन की चर्चा तारों तरफ हो रही है. माटिन न सिर्फ चुलबुल हैं बल्कि हर तरह से जबर्दस्त हैं. फिल्म के प्रमोशन और फेसबुक लाइव में जिस तरह से माटिन रे टांगू दिख रहे हैं, उससे तो यही लग रहा है कि माटिन की एक्टिंग इसमें काफी जानदार और शानदार दिखने वाली है.
माटिन रे टांगू अपनी मासूमियत और अपने चुलबुलेपन से लोगों के प्रिय बनते जा रहे हैं. उनकी एक-एक एक्टिविटी लोगों को हंसने पर मजबूर कर दे रही है. सच कहूं तो जैसे-जैसे लोगों को धांसू चाइल्ड एक्टर माटिन के बारे में पता चल रहा है वैसे-वैसे उनके बारे में जानने की फैन्स के अंदर जबर्दस्त इच्छाएं देखने को मिल रही है. बहुत से लोग तो उसके चेहरे को देखकर ये कह रहे हैं कि वो चीन से हैं. मगर हकीकत तो कुछ और ही है.
आपको जानकर हैरानी होगी कि सलमान के साथ आजकल हर जगह दिखने वाले माटिन भारत के अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर के रहने वाले हैं. और उनकी उम्र अभी महज 8 साल ही है. माटिन अरुणाचल के मुख्यमंत्री के ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी यानी (OSD) अनुपम टांगू के बेटे हैं. माटिन इस फिल्म में ऑडिशन के जरिये आए हैं.
फिल्म में माटिन की एक्टिंग से सलमान खान इस कदर प्रभावित हुए हैं कि उन्होंने माटिन को ईटानगर का सुपरस्टार कहा है. माटिन के साथ सलमान खान की जिस तरह की केमेस्ट्री देखने को मिल रही है, उससे साफ लगता है कि फिल्म में इन दोनों की बॉन्डिंग काफी बेहतर देखने को मिलेगी.
बता दें कि आज उन्होंने फेसबुक लाइव किया और लाइव में माटिन खूब मस्ती करते नजर आए हैं. साथ ही सलमान खान जहां भी माटिन के साथ रहते हैं वहां का माहौल ही शानदार हो जाता है. माटिन कहते हैं कि मैं अब एक्टर बन गया तो एक्टर ही बनूंगा. अब शेफ नहीं बनेंगे.
माटिन का ऑडिशन ईटानगर में ही हुई था. इस ऑडिशन में माटिन से सलमान खान इतने अधिक प्रभावित हुए कि उन्होंने माटिन के ऑडिशन का वीडियो फेसबुक पर डाला है. इस फिल्म में जितना इंतजार लोग सलमान खान को देखने के लिए कर रहे हैं, ठीक उसी तरह माटिन की एक्टिंग देखने के लिए भी लोग खूब इंतजार कर रहे हैं.
यहां देखें ऑडिशन का वीडियो :
गौरतलब है कि सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाइट कल 23 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. सलमान खान ने भी फेसबुक लाइव कर फैन्स से इसे देखने की अपील की है. साथ ही उन्होंने कहा है कि अगर फिल्म अच्छी होगी तो दर्शकों का प्यार जरूर मिलेगा.