Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • VIDEO : बजरंगी की मुन्नी से ज्यादा टनाटन बोलता है ‘ट्यूबलाइट’ वाला माटिन रे टांगू

VIDEO : बजरंगी की मुन्नी से ज्यादा टनाटन बोलता है ‘ट्यूबलाइट’ वाला माटिन रे टांगू

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने आ चुकी है. इस फिल्म में सिर्फ सलमान खान केे अलावा चाइल्ड एक्टर माटिन भी अपनी एक्टिंग और बोली से आपका दिल जीतने के लिए तैयार हैं.

Advertisement
  • June 22, 2017 11:41 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई : बॉलीवुड के दबंग सलमान खान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने आ चुकी है.  इस फिल्म में सिर्फ सलमान खान केे अलावा चाइल्ड एक्टर माटिन भी अपनी एक्टिंग और बोली से आपका दिल जीतने के लिए तैयार हैं.
 
दरअसल, सलमान खान फिल्म के चाइल्ड एक्टर माटिन रे टांगू के साथ आज ट्यूबलाइट के ऑफिशियल फेसबुक पेज लाइव हुए. लाइव में मार्टिन ने जिस तरह से अपना अनोखा अंदाज दिखाया, उससे साफ पता चलता है कि फिल्म में वो ‘की रोल’ में नजर आएंगे और अपनी दमदार एक्टिंग से फैन्स को खुश कर देंगे. 
 
 
फेसबुक लाइव में माटिन और सलमान की जबर्दस्त बातचीत देखने को मिल रही है. साथ ही फिल्म सेट पर माटिन ने क्या-क्या किया, वो सब कुछ यहां बता रहे हैं. खास बात ये है कि जब सलमान खान से माटिन पूछता है कि आपके कितने फैन्स हैं, तो खुद सलमान खान मजाकिये अंदाज में कहते हैं कि माटिन से थोड़े कम फैन्स हैं उनके. 
 
 
माटिन इस लाइव वीडियो में काफी मस्ती करते नजर आ रहे हैं. साथ ही वो सलमान खान के कहने पर रोने की, हंसने की, एंग्री होने की हर तरह की जबर्दस्त एक्टिंग करते दिख रहे हैं. बता दें कि इस वीडियो में मार्टिन ने खुद बताया है कि उन्हें चावल, अंडा और चिकेन खाना पसंद है. 
 

वीडियो के अंत में माटिन अपने फैन्स को सलाह देते हुए कहते हैं कि ‘ट्यूबलाइट को अच्छा से रखना, गलती से खराब हो जाने से कुछ न होगा. जानबूझ कर खराब नहीं करना.’
 
 
बता दें कि इस वीडियो में जब सलमान खान से सवाल किया जाता है कि ये फिल्म हंसाएगी या रूलाएगी, तो सलमान का जवाब होता है कि इस फिल्म में दोनों ही चीज देखने को मिलेंगे. इस फिल्म को कबीर खान ने डायरेक्ट किया है.  फिल्म ट्यूबलाइट कल यानी कि 23 जून को रिलीज हो रही है और सलमान खान को इस फिल्म से खाफी उम्मीदे हैं क्योंकि इसे बनाने में करीब दो साल का समय लगा है. ये फिल्म कल भारत, दुबई और जर्मनी में एक साथ रिलीज हो रही है. 
 
 
गौरतलब है कि जब सलमान खान की बजरंगी भाईजान रिलीज हुई थी तो फिल्म में ‘मुन्नी’ के रोल में बगैर कुछ बोले चुलबुली अदा से लोगों के दिल पर छा गईं हर्षाली मल्होत्रा के सामने रखकर देखें तो माटिन उनसे ज्यादा टनाटन बोलते हैं. 
 
 
ट्यूबलाइट में माटिन को रोल भी ऐसा मिला है कि वो बोल सकें जबकि बजरंगी भाईजान में हर्षाली को बोलने का मौका बिल्कुल आखिर में मिलता है जब पाकिस्तान से भारत लौट रहे सलमान को देखकर तब तक फिल्म में गूंगी बच्ची बनी हर्षाली ‘मामा’ कहकर सलमान को वापस बुलाती है, गले मिलती है. उस फिल्म की पूरी कहानी ही मुन्नी पर टिकी हुई थी जिसे वापस मां-बाप से मिलाने के लिए सलनान भारत से पाकिस्तान चले जाते हैं.
 
 
गौरतलब है कि कि फिल्म बजरंगी भाईजान साल 2015 में 17 जुलाई को रिलीज हुई थी, जिसने 300 करोड़ से अधिक की कमाई की थी. इस फिल्म को दर्शकों की ओर से काफी सराहा गया था. 

Tags

Advertisement