मुंबई: पिछले कुछ सालों में ईद और सलमान खान की फिल्में एक साथ आ रही हैं और तो और बॉक्स ऑफिस पर हर बार एक नया रिकॉर्ड बना कर जाती हैं. इसी वजह से कोई भी प्रोड्यूसर अपनी फिल्म ईद पर रिलीज नहीं करता क्योंकि वो यह मानकर बैठा है कि ईद पर तो सलमान खान ही होंगे.
एक बार फिर से इस साल ईद पर सलमान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ 23 जून को रिलीज हो रही है. फिल्म की रिलीज से पहले इसकी एडवांस बुकिंग भी शुरु हो चुकी है. सूत्रों की मानें तो कई जगहों पर बुकिंग फुल हो चुकी है.
सलमान की अभी तक ईद पर 7 फिल्में आ चुकी हैं. खास बात ये है कि ये सातों फिल्में बॉक्सऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही हैं. ईद पर सलमान की फिल्म आने का यह सिलसिला साल 2009 में आई फिल्म वांटेड से शुरु हुआ. उसके बाद से सिर्फ 2013 को छोड़कर हर साल ईद पर उनकी एक नई फिल्म आई. सलमान की अब तक ईद पर कुल 7 फिल्में रिलीज हो चुकी हैं और सभी सुपरहिट रहीं.
वांटेड (2009)– साल 2009 में आई फिल्म वांटेड ईद पर आई सलमान की पहली फिल्म थी. इस फिल्म का बजट 52 करोड़ था. यह फिल्म भी बॉक्सऑफिस पर हिट साबित हुई थी. फिल्म का कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 93 करोड़ रुपए था.
दबंग (2010)– साल 2010 में सलमान की फिल्म दंबग रिलीज हुई. इसी फिल्म से सोनाक्षी सिन्हा ने बॉलीवुड में एंट्री की थी. फिल्म का बजट 41 करोड़ रुपए था. फिल्म ने पूरी दुनिया में 219 करोड़ रुपए की कमाई की थी. वैसे मानें तो सलमान की सुपरस्टार बनने की शुरुआत इसी फिल्म से हुई थी.
बॉडीगार्ड (2011)– दबंग की सफलता के बाद सलमान ने अगली ईद पर ही बॉडीगार्ड भी रिलीज की. इस फिल्म का बजट 70 करोड़ था और वहीं फिल्म ने 234 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था. इस फिल्म में सलमान के अपोजिट करीना कपूर नजर आईं थीं.
एक था टाइगर (2012)-ईद पर रिलीज हुई अभी तक सलमान की फिल्मों में से इस फिल्म ने सबसे ज्यादा कमाई की. फिल्म का बजट 92 करोड़ रुपए था और फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 308 करोड़ रुपए का था. फिल्म में कैटरीना कैफ नजर आईं थी. फिल्म का सीक्वल भी जल्द ही आने वाला है.
किक- साल 2014 में आई इस फिल्म का बजट 140 करोड़ रुपए था और फिल्म पूरी दुनिया में 351 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म ने एक था टाइगर से ज्यादा कमाई की थी. फिल्म में सलमान के अपोजिट जैकलीन थीं.
बजरंगी भाईजान- साल 2015 में आई यह फिल्म लोगों को बहुत पसंद आई थी. बजरंगी भाईजान सलमान की पहली ऐसी फिल्म बनी जो 300 करोड़ क्लब में शामिल हुई. फिल्म का बजट 125 करोड़ था और इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 603 करोड़ था.
सुल्तान (2016)-इस फिल्म में सलमान ने पहलवान की भूमिका ‘सुल्तान’ निभाई थी. इस फिल्म ने 581 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था और इसका बजट 145 करोड़ रुपए का था.