Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • PHOTOS: शूटिंग के वक्त भी पति के साथ रोमांस करना नहीं भूलती सनी लियोनी, बैठ गईं गोद में

PHOTOS: शूटिंग के वक्त भी पति के साथ रोमांस करना नहीं भूलती सनी लियोनी, बैठ गईं गोद में

बॉलीवुड की सबसे ज्यादा हॉट एंड बोल्ड एक्ट्रेस सनी लियोनी फिलहाल 'एमटीवी स्पिट्जविला 9' के लिए शूटिंग कर रही है. इस शो में डबल मजा बढ़ाने के लिए और शो के प्रमोशन को ध्यान में रखेत हुए सनी आए दिन स्पिट्जविला के सेट से अपनी फोटो शेयर करते रहती हैं.

Advertisement
  • June 21, 2017 4:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

मुंबई: बॉलीवुड की सबसे ज्यादा हॉट एंड बोल्ड एक्ट्रेस सनी लियोनी फिलहाल ‘एमटीवी स्पिट्जविला 10’ के लिए शूटिंग कर रही है. इस शो में डबल मजा बढ़ाने के लिए और शो के प्रमोशन को ध्यान में रखेत हुए सनी आए दिन स्पिट्जविला के सेट से अपनी फोटो शेयर करते रहती हैं.

सनी ने आज अपने पति के साथ एक साथ फोटो शेयर किया जिसमें सनी अपने पति के गोद में बैठी हुईं है. इस फोटो में सनी बिलकुल एक बच्चे की तरह नजर आ रही हैं. इस फोटो को देखकर आप ये अंदाजा लगा सकते हैं कि सनी शूटिंग में कितना भी बिजी क्यों न हो लेकिन वह अपने पति के साथ रोमांस और टाइम देना नहीं भूलती हैं.

आपको बता दें कि सनी लियोनी इनदिनों मुंबई में रिऐलिटी शो ‘स्प्लिट्सविला सीजन 10’ के सेट से अपने और पति के किस करते हुए कई फोटो शेयर किया था.

परफ्यूम के नाम पर ‘वासना’ बेच रही हैं सनी लियोनी

बता दें कि सनी लियोनी की ये तस्वीर देखते ही देखते सुर्खियां बन गई. इस तस्वीर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. 
 

 

Tags

Advertisement