Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • शाहरुख खान ने खोला राज, इस वजह से जोर से गाते हैं सारे पंजाबी सिंगर !

शाहरुख खान ने खोला राज, इस वजह से जोर से गाते हैं सारे पंजाबी सिंगर !

क्या आपको पता है सारे पंजाबी सिंगर जोर से क्यों गाते हैं ? आज इस बात से पर्दा खुद शाहरुख खान उठा रहे हैं. जी हां बॉलीवुड बादशाह शाहरुख की फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' का पहला गाना 'मैं बनी तेरी राधा' आज रिलीज किया है. इस गाने की शुरूआत कुछ इस अंदाज में होती है जब शाहरुख, अनुष्का से पूछते हैं कि 'क्या तुम्हें पता है सारे पंजाबी सिंगर जोर से क्यों गाते हैं'.

Advertisement
  • June 21, 2017 2:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: क्या आपको पता है सारे पंजाबी सिंगर जोर से क्यों गाते हैं ?  आज इस बात से पर्दा खुद शाहरुख खान उठा रहे हैं. जी हां बॉलीवुड बादशाह शाहरुख की फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ का पहला गाना ‘मैं बनी तेरी राधा’ आज रिलीज किया है. इस गाने की शुरूआत कुछ इस अंदाज में होती है जब शाहरुख, अनुष्का से पूछते हैं कि ‘क्या तुम्हें पता है सारे पंजाबी सिंगर जोर से क्यों गाते हैं’.
 
बता दें कि शाहरुख चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान इस गाने की झलक पहले ही फैंस को दिखा चुके हैं. वहीं इस गाने की फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें दोनों स्टार्स हाथ में जैकेट लिए मस्ती करते दिख रहे हैं.इसमें शाहरुख के साथ अनुष्का शर्मा नजर आ रही हैं. शाहरुख और अनुष्का की साथ में ये तीसरी फिल्म है. 
 
 
 
इससे पहले दोनों ‘रब ने बना दी जोड़ी’ और ‘जब तक है जान’ में साथ दिख चुके हैं. वैसे दोनों जल्द ही आनंद एल राय की फिल्म में भी साथ दिखेंगे. ‘जब हैरी मेट सेजल’ में किंग खान हरिंदर सिंह नेहरा नाम के लड़के का किरदार निभा रहे हैं. 
 
 
इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी ‘जब हैरी मेट सेजल’ पहले 11 अगस्त को अक्षय कुमार की ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ के साथ टक्कर लेने वाली थी लेकिन अब मेकर्स ने रिलीज डेट एक हफ्ते पहले खिसका ली है. फिल्म अब 4 अगस्त को रिलीज होगी.

Tags

Advertisement