मुंबई: बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा जल्द ही पर्दे पर धमाल मचाने आ रही हैं. अक्षय इनदिनों अपनी फिल्म के प्रमोशन में जोरों से लगे हुए हैं. हाल ही में इसे लेकर उन्होंने पीएम मोदी से भी मुलाकात की थी.
इस बीच खबर आ रही है कि अक्षय कुमार जल्द ही राजनीति में कदम रख सकते हैं. दरअसल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन पर जल्द ही फिल्म बनने वाली है. इस फिल्म में अक्षय कुमार लीड रोल में यानि पीएम मोदी के किरदार में नजर आ सकते हैं.
अंग्रेजी वेबसाइट DNA में छपी रिपोर्ट के अनुसार जिस तरह से लोगों के मन में अक्षय कुमार की छवि और पहुंच है वो पीएम मोदी की कहानी को दर्शाने के लिए एकदम परफेक्ट है.
इसके अलावा बीजेपी नेती और एक्टर शत्रुघन सिन्हा ने भी इस बारे में बात करते हुए कहा है कि अक्षय कुमार भारत के मिस्टर क्लीन हैं। उनकी छवि भारत के नए चमकते सितारे से मेल खाती है.
वहीं सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी का भी कहना है वो अक्षय के अलावा किसी और के बारे में सोच भी नहीं सकते जो प्रधानमंत्री का किरदार निभा सके. उन्होंने का कि अक्षय की छवि एकदम साफ है. साथ ही उनके काम करने का ढंग भी काफी अच्छा है.उन्होंने आगे यह भी कहा कि काफी हद तक संभावना है कि अक्षय का नाम ही पीएम के रोल के लिए फाइनल किया जाएगा.