Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • परफ्यूम के नाम पर ‘वासना’ बेच रही हैं सनी लियोनी

परफ्यूम के नाम पर ‘वासना’ बेच रही हैं सनी लियोनी

बॉलीवुड की सबसे ज्यादा हॉट एंड बोल्ड एक्ट्रेस सनी लियोनी फिलहाल 'एमटीवी स्पिट्जविला 9' के लिए शूटिंग कर रही है. इस शो में डबल मजा बढ़ाने के लिए हाल ही में उन्होंने हॉट फोटोशूट करवाया है. साथ ही इस शो के प्रमोशन के लिए लियोनी अपने फेसबुक एकाउंट पर अपने प्रशंसकों को खुद से मिलने का मौका भी दे रही हैं.

Advertisement
  • June 20, 2017 2:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: बॉलीवुड की सबसे ज्यादा हॉट एंड बोल्ड एक्ट्रेस सनी लियोनी फिलहाल ‘एमटीवी स्पिट्जविला 9’ के लिए शूटिंग कर रही है. इस शो में डबल मजा बढ़ाने के लिए हाल ही में उन्होंने हॉट फोटोशूट करवाया है. साथ ही इस शो के प्रमोशन के लिए लियोनी अपने फेसबुक एकाउंट पर अपने प्रशंसकों को खुद से मिलने का मौका भी दे रही हैं.
 
इन सब के बीच सनी अपनी परफ्यूम को प्रमोट करने का मौका नहीं छोड़ती है. और आए दिन सनी अपने परफ्यूम को लेकर अपडेट देते रहती हैं. सनी ने अपने परफ्यूम को लेकर ट्वीट करते हुए कहा कि अब इस परफ्यूम को आसानी से ऑनलाइन साइट स्नैपडील, अमजॉन, फ्लिपकार्ट, पर्पल अॉनलाइन में उपलब्ध है. 
 
इस परफ्यूम के जरिए आप सनी लियोनी की याद में खो तो जरूर जाएंगे. सनी की ये परफ्यूम लोगों को काफी पसंद आ रहा है. और आए भी क्यों नहीं. सनी का साथ नहीं तो क्या सनी का परफ्यूम तो आपके यादों को खुशनुमा जरूर बना देगा.

इस परफ्यूम की खासियत यह है कि कम से कम दाम और ज्यादा से ज्यादा दाम में मौजूद है. ऐसे में आप आसानी से किसी भी रेट में ये परफ्यूम खरीद सकते हैं.

सनी लियोनी ने शेयर की पति के साथ प्राइवेट तस्वीर, सोशल मीडिया पर मचा तहलका…

आपको बता दें, सनी लियोनी के इस परफ्यूम का नाम ‘लस्ट बाय सनी लियोनी’ है. जिसे आप ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं. सनी लियोनी ने इस डियो और परफ्यूम के लिए भी फोटोशूट करवाया है.
 
 
बता दें कि महिला और पुरुष दोनों के लिए अलग-अलग डियो हैं. परफ्यूम की कीमत 700 रूपए है तो डियो की 255 रूपए. इस परफ्यूम के साथ यही आप अपनी सेल्फी खींचकर सनी लियोनी के पेज पर डालेंगे तो भी आपको सनी लियोनी से मिलने का मौका मिल सकता है.
 

Tags

Advertisement