'बिग बॉस-10' की सेकेंड रनरअप रही लोपामुद्रा राउत और कई ब्यूटी कॉन्टेस्ट्स की विनर रही लोपामुद्रा राउत अपनी टोंड एंड सेक्सी बॉडी की पिक्स अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं. इन दिनों स्पेन में कलर्स टीवी के रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 8' की शूटिंग कर रही हैं.
अपनी टोंड बिकिनी बॉडी के साथ लोपा ने अपने हुस्न का समुद्र के बीचों बीच मुजाहिरा किया. मेडिटेरिनियन सी में नाव पर पोज देती लोपा की ऐसी मदहोश कर देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं.
टाइगर अपनी गर्लफ्रेंड का WhatsApp और लोकेशन करते हैं चेक, नहीं विश्वास तो देख लीजिए वीडियो
लोपा सोशल मीडिया इस्टाग्राम पर फुली एक्टिव हैं. लोपा अक्सर अपनी सेक्सी पिक्चर्स करती हैं सोशल मीडिया पर शेयर जिसे उनके फैंस बेहद पसंद करते हैं. हाल ही में लोपा ने अपनी हॉट एंड सेक्सी पिक्चर शेयर की थी जिसने उनके फैंस को परेशान कर दिया था.
‘कभी खुशी कभी गम’ में यंग करीना बनी ये लड़की अब इतनी हॉट एंड बोल्ड हो गई है कि…