Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • रणबीर ने कैटरीना से किया प्यार का इजहार, कहा- गर्लफ्रेंड बन जा मेरी

रणबीर ने कैटरीना से किया प्यार का इजहार, कहा- गर्लफ्रेंड बन जा मेरी

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ अपनी फिल्म 'जग्गा जासूस' के प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. इसके लिए दोनों स्टार सोशल मीडिया से लेकर सभी प्लेटफॉर्म से अपनी फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं.

Advertisement
  • June 17, 2017 2:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ अपनी फिल्म ‘जग्गा जासूस’ के प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. इसके लिए दोनों स्टार सोशल मीडिया से लेकर सभी प्लेटफॉर्म से अपनी फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं.

ऐसे में फेसबुक को कैसे अनदेखा किया जा सकता है. हाल ही में दोनों ने फिल्म के प्रमोशन के लिए फेसबुक लाइव किया था. इस दौरान रणबीर ने कुछ ऐसा कर दिया जिससे कैट भी हैरान रह गई. रणबीर ने खुलेआम कैट से कहा कि कैट, गर्लफ्रेंड बन जा मेरी. इस पर कैट ने जवाब देते हुए कहा कि ‘यू नो माई डियर, आई डोंट गिव अ डैम.’

PHOTO: जग्गा जासूस के मैजिकल वर्ल्ड में पहुंचे कैटरीना और रणबीर, फिल्म का नया मोशन पोस्टर रिलीज

अब आप कुछ और सोचें इससे पहले हम आपको बता दें कि फेसबुक लाइव के दौरान एक फैन ने रणबीर कपूर से पूछा कि उनका फेवरेट डायलॉग कौन सा है जिस पर रणबीर ने अपनी फिल्म ‘रॉकस्टार’ का एक डायलॉग बोला लेकिन अलग अंदाज में.

फेसबुक पर भड़काऊ कमेंट से भड़के अमिताभ के बचपन की यादों के शोले

उन्होंने कहा, ‘तू ना बड़ी कूल लगती है और हॉट भी है, कमाल का कॉम्बो है ना कूल हॉट एट दी सेम टाइम? ऐ कैटरीना, गर्लफ्रेंड बन जा मेरी.’

सड़कों पर खूब टायर चलाया करते थे हम, बोले अमिताभ बच्चन

अब कैटरीना इस पर क्या कहतीं. थोड़ी देर के लिए तो वो चुप ही हो गईं लेकिन फिर रणबीर के उनका फेवरेट इंग्लिश डायलॉग पूछने पर कैट ने जवाब दिया. उन्होंने कहा, ‘यू नो माई डियर, आई डोंट गिव अ डैम.’ अब इसे कहते हैं नहले पर दहला.

Tags

Advertisement