एआर रहमान की आवाज में ‘मॉम’ का दिल छू लेने वाला गाना ‘ओ सोना तेरे लिए’ रिलीज
एआर रहमान की आवाज में ‘मॉम’ का दिल छू लेने वाला गाना ‘ओ सोना तेरे लिए’ रिलीज
श्रीदेवी की बात करें तो यह फिल्म उनकी 300वीं फिल्म है और उनके इस इंडस्ट्री में 50 साल पूरे होने के अवसर पर रिलीज होने वाली है. सूत्रों की मानें, तो इस फिल्म में नवादुद्दीन विलने के रूप में नजर आने वाले हैं.
June 17, 2017 8:13 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: बॉलीवुड की हवाहवाई गर्ल श्रीदेवी जल्द ही अपनी फिल्म मॉम में नजर आने वाली हैं. इस बीच फिल्म का पहला गाना रिलीज कर दिया गया है. इस गाने टाइटल है- ‘ओ सोना तेरे लिए’…
यह एक इमोशनल गाना है, जो कि कि लोगों को खूब पसंद आ रहा है. दिल को छू जाने वाले इस गाने को एआर रहमान ने अपने अपनी आवाज और सुरों से पिरोया है.
एआर रहमान ने इसे अपने ट्विटर पेज पर भी शेयर किया है. इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है कि मॉम के इस ट्रेक ओ सोना तेरे लिए को अभी पिछले हफ्ते ही बनाया गया और गाया गया. आशा करता हूं… आप सभी को पसंद आए.
श्रीदेवी की बात करें तो यह फिल्म उनकी 300वीं फिल्म है और उनके इस इंडस्ट्री में 50 साल पूरे होने के अवसर पर रिलीज होने वाली है. सूत्रों की मानें, तो इस फिल्म में नवादुद्दीन विलने के रूप में नजर आने वाले हैं. नवाज एक दमदार विलेन का रोल निभा रहे हैं. वहीं अक्षय खन्ना एक पुलिस वाले की भूमिका में नजर आएंगे.
बता दें कि यह फिल्म 7 जुलाई को रिलीज होने वाली है. फिल्म ‘इंग्लिश विंग्लिश’ से दमदार वापसी करने वाली श्रीदेवी को लोग एक बार फिर से बड़े पर्दे पर देखने को उत्साहित हैं. अब देखना होगा कि इस फिल्म में ये सभी किरदार मिलकर क्या धमाल मचाते हैं.