बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन ने मुंबई पुलिस द्वारा शुरू किए गए साइबर क्राइम को रोकने के लिए जागरूकता अभियान का वीडियो लॉन्च किया, इस वीडियो में अभिनेता अजय देवगन लोगों को सर्तक कर रहे है की किसी को भी बैंक जानकारी फ़ोन पर ना दे, ऐसे लोग फ्रॉड हो सकते है. बता दें कि मुंबई पुलिस साइबर अपराध को रोकने के लिए जागरूकता अभियान शुरू किया है.
मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन ने मुंबई पुलिस द्वारा शुरू किए गए साइबर क्राइम को रोकने के लिए जागरूकता अभियान का वीडियो लॉन्च किया है.
इस वीडियो में अभिनेता अजय देवगन लोगों को सर्तक कर रहे है की किसी को भी बैंक जानकारी फ़ोन पर ना दे, ऐसे लोग फ्रॉड हो सकते है. बता दें कि मुंबई पुलिस साइबर अपराध को रोकने के लिए जागरूकता अभियान शुरू किया है.
महानायक अमिताभ बच्चन ने की लोगों से अपील, कहा- ‘दरवाजा बंद’ करके करें शौच
Launched an awareness video featuring Mr @ajaydevgn where he tells us not to reveal any sensitive bank details over the phone & rightly so pic.twitter.com/f9wjaThLvt
— CP Mumbai Police (@CPMumbaiPolice) June 16, 2017
बता दें कि अजय की आने वाली फिल्म बादशाहों हैं. इस फिल्म के निर्देशक है मिलन लुथरिया और इसमें लीड रोल में अजय देवगन, इमरान हाशमी, ईशा गुप्ता, इलियाना डिक्रूज और विद्युत जामवाल जैसे स्टार हैं.
फिल्म के पोस्टर को देखकर आप ये साफ अंदाजा लगा सकते हैं कि इस फिल्म की कहानी साल 1975 के दौरान लगी इमरजेंसी पर आधारित है. मल्टीस्टारर इस फिल्म के पहले पोस्टर में फिल्म के किसी ऐक्टर का चेहरा नहीं बल्कि एक बदहाल ट्रक को दिखाया गया है.
इमरान हाशमी का गाना ‘आशिक बनाया आपने..’ का रीमेक ऐसा भी हो सकता है क्या आपने सोचा था?
बता दें कि मिलन लुथरिया निर्देशित यह फिल्म 1 सितंबर को रिलीज होगी. फिल्म का पहला प्रोमो सलमान खान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ के साथ रिलीज किया जाएगा.