Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • यौन शोषण के आरोप से घिरे अरुणाभ ने TVF का CEO पद छोड़ा

यौन शोषण के आरोप से घिरे अरुणाभ ने TVF का CEO पद छोड़ा

यौन शोषण के आरोप में घिरे 'द वायरल फीवर' (TVF) के सीईओ अरुणाभ कुमार ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने खुद ये जानकारी ट्विटर के जरिए दी. अपने परिवार, दोस्त और फैंस के नाम दो लैटर पोस्ट करते हुए उन्होंने बताया कि यौन शोषण का आरोप लगने के बाद से वो किस तरह की तनाव को झेल रहे हैं.

Advertisement
  • June 16, 2017 2:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: यौन शोषण के आरोप में घिरे ‘द वायरल फीवर’ (TVF) के सीईओ अरुणाभ कुमार ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने खुद ये जानकारी ट्विटर के जरिए दी. अपने परिवार, दोस्त और फैंस के नाम दो लेटर पोस्ट करते हुए उन्होंने बताया कि यौन शोषण का आरोप लगने के बाद से वो किस तरह की तनाव को झेल रहे हैं. 

बता दें कि अरुणाभ पर एक महिला ने यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज करवाया था और तब से मुंबई पुलिस चार्जशीट दायर कर इस मामले की जांच कर रही है. 

 
अरुणाभ पर इस तरह के आरोप कई महिला कर्मियों के द्वारा लगाए जाने पर कंपनी ने उनके खिलाफ जांच के लिए कमिटी का गठन किया था. कुमार को अप्रैल में जमानत मिल गई थी, लेकिन मुंबई पुलिस ने पिछले महीने उनके खिलाफ 275 पेजों की चार्जशीट दाखिल की.
 
 
चार्जशीट में दर्ज बयान के अनुसार युवती ने कहा कि वह पिछले साल अप्रैल-मई में एक प्रमोशनल फीचर विडियो बनाने के दौरान उससे मिली थी. जिसके बाद अरुणाभ ने कई बार उसके साथ यौन उत्पीड़न किया. हालांकि अरुणाभ ने इन सभी आरोपों से इनकार किया है.
 
 
बता दें कि टीवीएफ के नए सीईओ बने धवल 2015 से ही बतौर चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर जुड़े हुए हैं. उनके पास इंडस्ट्री के विभिन्न सेक्टर्स और जियोग्राफिस में मैनजमेंट और लीडरशिप के विभिन्न पदों पर काम करने का एक दशक से भी अधिक का अनुभव है. वहीं अरुणाभ ने पद छोड़ने के साथ ही कहा कि वह मेंटर के तौर पर कंपनी के लिए उपलब्ध रहेंगे. 
 
 

Tags

Advertisement