यौन शोषण के आरोप में घिरे 'द वायरल फीवर' (TVF) के सीईओ अरुणाभ कुमार ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने खुद ये जानकारी ट्विटर के जरिए दी. अपने परिवार, दोस्त और फैंस के नाम दो लैटर पोस्ट करते हुए उन्होंने बताया कि यौन शोषण का आरोप लगने के बाद से वो किस तरह की तनाव को झेल रहे हैं.
I have decided to step down as #TVFCEO pic.twitter.com/JKY5X7NL54
— Arunabh Kumar (@TheQtiyapaGuy) June 16, 2017
बता दें कि अरुणाभ पर एक महिला ने यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज करवाया था और तब से मुंबई पुलिस चार्जशीट दायर कर इस मामले की जांच कर रही है.