इमरजेंसी पर मधुर भंडारकर की ‘इंदु सरकार’ का ट्रेलर रिलीज, संजय गांधी के दमदार रोल में नील

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के कार्यकाल में देश में लगे आपातकाल पर मधुर भंडारकर की फिल्म 'इंदु सरकार' का ट्रेलर आ गया है. इस फिल्म में नील नितिन मुकेश संजय गांधी के किरदार में नजर आएंगे जबकि इंदिरा गांधी का रोल सुप्रिया विनोद ने किया है.

Advertisement
इमरजेंसी पर मधुर भंडारकर की ‘इंदु सरकार’ का ट्रेलर रिलीज, संजय गांधी के दमदार रोल में नील

Admin

  • June 16, 2017 10:22 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई: पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के कार्यकाल में देश में लगे आपातकाल पर मधुर भंडारकर की फिल्म ‘इंदु सरकार’ का ट्रेलर आ गया है. इस फिल्म में नील नितिन मुकेश संजय गांधी के किरदार में नजर आएंगे जबकि इंदिरा गांधी का रोल सुप्रिया विनोद ने किया है.
 
करीब 2 मिनट 55 सेकेंड के इस ट्रेलर में नील नितिन मुकेश संजय गांधी के लुक में नजर आ रहे हैं. फिल्म के ट्रेलर में उस समय की चीजों को बड़े ही करीने से उभारा गया है. ट्रेलर में अनुपम खेर और कीर्ति कुल्हारी की भी दमदार भूमिका है.
 
मधुर भंडारकर हमेशा से रियलिस्टिक चीजों पर कॉमर्सियल फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं. चाहे पेज-3 हो, कॉरपोरेट हो, चांदनी बार हो, फैशन हो, हीरोइन हो या कैलेंडर गर्ल्स. उनकी फिल्में समाज या सिस्टम की सच्चाई को सिनेमाई तरीके से पर्दे पर उतारती है.
 
 
इंदु सरकार के ट्रेलर में संजय गांधी को नसबंदी का टार्गेट सेट करते हुए दिखाया गया है. पुलिस का दमन है और जनता का विरोध भी.
 

 
 
इमरजेंसी के दौरान लोगों पर अत्याचार को इस फिल्म में दिखाया गया है. फिल्म 28 जुलाई को रिलीज हो रही है. गांधी परिवार से जुड़ी इस फिल्म पर आने वाले दिन में कोई राजनीतिक विवाद पैदा हो जाए तो हमें आश्चर्य नहीं होगा.

Tags

Advertisement