Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • BAADSHAHO: हाथ में पल्लू पकड़े इलियाना का 70-80 के दशक वाला लुक देखा क्या आपने ?

BAADSHAHO: हाथ में पल्लू पकड़े इलियाना का 70-80 के दशक वाला लुक देखा क्या आपने ?

अजय देवगन की फिल्म 'बादशाहो' जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने आ रही है. एक के बाद एक उनकी इस फिल्म के कई पोस्टर रिलीज किए जा रहे हैं. फिल्म से अजय देवगन और इमरान हाशमी और विद्युत जामवाल के लुक के बाद अब फिल्म एक और नया पोस्टर रिलीज किया गया है.

Advertisement
  • June 16, 2017 6:46 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: अजय देवगन की फिल्म ‘बादशाहो’ जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने आ रही है. एक के बाद एक उनकी इस फिल्म के कई पोस्टर रिलीज किए जा रहे हैं. फिल्म से अजय देवगन और इमरान हाशमी और विद्युत जामवाल के  लुक के बाद अब फिल्म एक और नया पोस्टर रिलीज किया गया है.
 
फिल्म बादशाहो के इस नए पोस्टर में एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज के किरदार का फर्स्ट लुक सामने आया है. पोस्टर में दिखाए गए इस लुक में इलियाना डिक्रूज काफी अलग नजर आ रही है. इतनी अलग ही कि शोड़ी देर में उन्होंने पहचानना काफी मुश्किल हो सकता है.
 
 
पीले कलर की साड़ी पहने, सिर पर पर रखे पल्लू को हाथों से पकड़ते हुए गले में सफेद मोतियों की माला में इलियाना का बेदह सिम्पल और शाही लुक सामने आ रहा है. फिल्म में इलियाना का लुक 70-80 के दशक की याद दिला रहा है.
 
इससे पहले गुरुवार को फिल्म बादशाहो से विद्युत जामवाल का, बुधवार को इमरान हाशमी और मंगलावार को अजय देवगन का लुक सामने आया था. इसके अलावा सोमवार को रिलीज हुए फिल्म के पहले पोस्टर में किसी ऐक्टर का चेहरा नहीं बल्कि एक बदहाल ट्रक को दिखाया गया था. अब तक इस फिल्म के पांच पोस्टर रिलीज हो चुके हैं.
 
बता दें कि बॉलीवुड निर्देशक मिलन लुथरिया की इस फिल्म में लीड रोल में अजय देवगन, इमरान हाशमी, ईशा गुप्ता, इलियाना डिक्रूज और विद्युत जामवाल जैसे स्टार हैं. ‘बादशाहो’ की कहानी साल 1975 के दौरान लगी इमरजेंसी पर आधारित है. इलियाना और ईशा गुप्ता इससे पहले अक्षय कुमार की फिल्म रुस्तम में भी एक साथ काम कर चुकी हैं. 

Tags

Advertisement