Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • VIDEO: ‘यारा ओ यारा मिलना हमारा…’ गाने पर सनी देओल का डांस करते दिखे सिद्धार्थ मल्होत्रा

VIDEO: ‘यारा ओ यारा मिलना हमारा…’ गाने पर सनी देओल का डांस करते दिखे सिद्धार्थ मल्होत्रा

मुंबई: यारा ओ यारा मिलना हमारा… सनी देओल का ये गाना तो आपको याद ही होगा. 1996 में आई जीत फिल्म का यह गाना आज भी लोगों की जुबां पर है. खासतौर पर इस गाने में किए गए सनी देओल के डांस स्टेप.    इतने सालों बाद ये गाना एक बार फिर से आपको पर्दे […]

Advertisement
  • June 16, 2017 5:54 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: यारा ओ यारा मिलना हमारा… सनी देओल का ये गाना तो आपको याद ही होगा. 1996 में आई जीत फिल्म का यह गाना आज भी लोगों की जुबां पर है. खासतौर पर इस गाने में किए गए सनी देओल के डांस स्टेप. 
 
इतने सालों बाद ये गाना एक बार फिर से आपको पर्दे पर सुनाई देने वाला है. दरअसल एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘अय्यारी’ जल्द ही पर्दे पर दिखने वाली है. इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा सनी देओल के इस फैमस गाने यारा ओ यारा मिलना हमारा … पर डांस करते नजर आएंगे.
 
 
इस बात की जानकारी खुद सिद्धार्थ ने देते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में सिद्धार्थ इस गाने पर सनी देओल का डांस मूव करते हुए नजर आ रहे हैं. इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है.. बेताब घाटी कश्मीर में सनी देओल पाजी के स्टेप… यह ऐतिहासिक फिल्म स्थल है.
 
सिद्धार्थ मल्होत्रा इनदिनों अपनी फिल्म अय्यारी की शूटिंग में बिजी हैं. नीरज पांडे द्वारा लिखी और डायरेक्ट की गई यह फिल्म अय्यारी क्राइम पर आधारित एक फिल्म है. इस फिल्म में मनोज वाजपेयी भी अहम भूमिका में नजर आएंगे. सिद्धार्थ मल्होत्रा और मनोज वाजपेयी की यह फिल्म अगले साल गणतंत्र दिवल के मौके पर रिलीज होगी.

Tags

Advertisement