Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • जब मुंबई की सड़कों पर साइकिल चलाने निकले सलमान तो लगा जैसे कोई 20 साल का कॉलेज स्टूडेंट हो

जब मुंबई की सड़कों पर साइकिल चलाने निकले सलमान तो लगा जैसे कोई 20 साल का कॉलेज स्टूडेंट हो

बॉलीवुड के दंबग सलमान खान अपनी फिटनेस और बॉडी को लेकर न सिर्फ सचेत रहते हैं, बल्कि इसीलिए वो ज्यादा फेसम भी हैं. सलमान खान ने जब से ई-साइकिल लॉन्च किया है, तब से लगातार इसकी सवारी कर रहे हैं. इस बार भी उन्होंने साइकिल की सवारी की है, मगर इस बार का अंदाज थोड़ा सा अलग है.

Advertisement
  • June 15, 2017 5:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई : बॉलीवुड के दंबग सलमान खान अपनी फिटनेस और बॉडी को लेकर सचेत तो रहते हैं, बल्कि इसी वजह से वो ज्यादा फेसम भी हैं. सलमान खान ने जब से ई-साइकिल लॉन्च किया है, तब से लगातार इसकी सवारी कर रहे हैं. इस बार भी उन्होंने साइकिल की सवारी की है, मगर इस बार का अंदाज थोड़ा सा अलग है.
 
सलमान खान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर साइकिलिंग करते हुए एक वीडियो अपलोड किया है, जिसमें वो पिछली बार की वीडियो से थोड़े अलग दिख रहे हैं. जी हां, इस वीडियो में सलमान खान एकदम 20 साल के कॉलेज स्टूडेंट लग रहे हैं. साइकिल चलाते देख आपको उनकी पुरानी फिल्में याद आ जाएंगी, जिसमें वो हीरो टाइप साइकिल चलाया करते थे. 
 
 
खास बात ये है कि मुंबई की सड़कों पर भाईजान न सिर्फ साइकिलिंग कर रहे हैं, बल्कि राह चलते लोगों को सलाम भी करते हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से जब एक आदमी सलमान को भाई जान कहता है तो सलमान खान अपने ही स्टाइल में उसे सलाम भी करते हैं. सलमान फुल बाजू की ब्लैक टी-शर्ट और जींस में दिख रहे हैं. 
 
42 सेकेंड के इस वीडियो में सलमान खान आम लोगों की तरह साइकिल चलाते दिख रहे हैं. साथ ही आने-जाने वालों के अभिवादन भी स्वीकार रहे हैं. वीडियो में वो पूरी तरह से कॉलेज गोइंग स्टूडेंट की तरह लग रहे हैं. उन्हें साइकिल चलाने में कितना मजा आ रहा है, ये उनकी हंसी ही बताती है. 
 

Tags

Advertisement