Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • चैंपियंस ट्रॉफी : पाकिस्तान की जीत पर ऋषि कपूर ने दी ऐसी बधाई कि भड़क उठे PAK फैन्स

चैंपियंस ट्रॉफी : पाकिस्तान की जीत पर ऋषि कपूर ने दी ऐसी बधाई कि भड़क उठे PAK फैन्स

अपने बेबाक अंदाज को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहने वाले बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर एक बार फिर से चर्चा में हैं. दरअसल, ऋषि कपूर ने इस बार चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान की जीत पर कुछ ऐसा कह दिया है जिस पर बवाल मच गया है.

Advertisement
  • June 15, 2017 7:13 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: अपने बेबाक अंदाज को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहने वाले बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर एक बार फिर से चर्चा में हैं. दरअसल, ऋषि कपूर ने इस बार चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान की जीत पर कुछ ऐसा कह दिया है जिस पर बवाल मच गया है. 
 
इंग्लैंड को 8 विकेट से हराकर पाकिस्तान के सेमीफाइनल में  एंट्री करने के बाद ऋषि कपूर ने पाकिस्तान को बधाई देते हुए ट्वीट किया कि बधाई हो पाकिस्तान तुम फाइनल में पहुंच गए? उन्होंने भारत और पाकिस्तानी टीम की जर्सी के रंगों का नाम लेते हुए लिखा वो भारत से हारने के लिए तैयार रहे.
 
फिर क्या था ऋषि कपूर के इस बयान के बाद पाकिस्तानी फैन्स भड़क गए और देखते ही देखते उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल कर दिया. उनकी इस ट्वीट पर जमकर रीट्ववीट करते हुए बयान की आलोचना की गई. हालांकि ऋषि कपूर के इस ट्वीट पर काफी लाइक्स भी आए हैं. 
 

बता दें कि पाकिस्तानी क्रिकेट टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी, 2017 के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. अब फाइनल में उसका मुकाबला गुरुवार को भारत और बांग्लादेश के बीच एजबेस्टन में होने वाले दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम से होगा. 

Tags

Advertisement