Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • दाऊद की बहन ‘हसीना पारकर’ से पहले रिलीज होगी हसीना के शौहर की किलर ‘डैडी’

दाऊद की बहन ‘हसीना पारकर’ से पहले रिलीज होगी हसीना के शौहर की किलर ‘डैडी’

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल की अपकमिंग फिल्म 'डैडी' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इस फिल्म अर्जुन रामपाल का लुक देखने लायक है और एक बार में उन्हें पहचान पाना मुश्किल है. फिल्म में वो मुंबई के मशहूर गैंगस्टर अरुण गवली का किरदार निभा रहे हैं.

Advertisement
  • June 14, 2017 6:47 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल की अपकमिंग फिल्म ‘डैडी’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इस फिल्म अर्जुन रामपाल का लुक देखने लायक है और एक बार में उन्हें पहचान पाना मुश्किल है. फिल्म में वो मुंबई के मशहूर गैंगस्टर अरुण गवली का किरदार निभा रहे हैं. 
 
गवली के लाइफ पर बनी ‘डैडी’ 21 जुलाई को रिलीज हो रही है तो वहीं ‘डैडी’ की रिलीज के अगले महीने 18 अगस्त को दाऊद की बहन पर बनी श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘हसीना पारकर’ पर्दे पर आएगी. बता दें कि ‘डैडी’ ने हसीना के पति की हत्या करवा दी थी.
 
गवली पर था हसीना के पति को मारने का आरोप
गैंगस्टर से नेता बने अरुण गवली पर दाऊद इब्राहिम के बहनोई इस्माइल पारकर की हत्या का आरोप लगा था. दाऊद ने गवली के गुरु रामा नाइक को मरवा दिया था जब एक प्लॉट को लेकर दोनों का झगड़ा हो गया. इसके जवाब में गवली ने दाऊद की बहन हसीना पारकर के पति इस्माइल को ही मरवा दिया. इसके बाद तो दोनों के बीच जमकर खून-खराबा हुआ.
 
ट्रेलर देखकर लग रहा है कि इस फिल्म के लिए अर्जुन रामपाल ने काफी मेहनत की है. ट्रेलर की शुरुआत ब्लैक एंज व्हाइट सीन्स से होती है. इसमें 1970 के मुंबई अंडरवर्ल्ड वाले जमाने को दिखाया गया है. अर्जुन  अरुण गावली के रोल में एकदम फिट नजर आ रहे हैं. उनके मराठी बोलना का अंदाज, कपड़े  और टोपी सारी चीजें एकदम परफेक्ट है. इस लुक में अर्जुन हूबहू गावली के लुक में ही नजर आ रहे हैं. एक सीन में अर्जुन कहते हैं ‘मैं भगोड़ा नहीं है, अपना देश छोड़कर नहीं भागेगा’.
 
कुछ समय पहले फिल्म का पोस्टर रिलीज किया गया था. इस फिल्म में अर्जुन एक्टिगं के साथ-साथ प्रोडक्शन भी देख रहे हैं. फिल्म में अर्जुन के साथ फरहान अख्तर और ऐश्वर्या राजेश भी लीड रोल में हैं. ऐश्वर्या फिल्म में अर्जुन की पत्नी भूमिका निभाएंगी.
 
 
बता दें असीम अहलूवालिया ने इस फिल्म का निर्देशन किया है. यह फिल्म गवली के जिन्दगी की घटनाओं को दर्शाती है. बता दें कि अरुण गवली गैंगस्‍टर से राजनेता बने हैं और उनकी बेटी गीता गवली भी अब पार्षद हैं. 
 
इसके अलावा अर्जुन ने काफी लंम्बे समय के बाद, फरहान अख्तर की फिल्म ‘रॉक ऑन- 2’ की साथ कमबैक किया था लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी.

Tags

Advertisement