Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Forbes ने जारी की टॉप 100 सितारों की सूची, कमाई के मामले में इस स्थान पर हैं ये बॉलीवुड स्टार्स

Forbes ने जारी की टॉप 100 सितारों की सूची, कमाई के मामले में इस स्थान पर हैं ये बॉलीवुड स्टार्स

बिजनेस पत्रिका फोर्ब्स ने पिछले साल सबसे अधिक कमाई करने वलाे दुनिया भर के टॉप 100 सितारों की लिस्ट जारी की है

Advertisement
  • June 13, 2017 2:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली: बिजनेस पत्रिका फोर्ब्स ने पिछले साल सबसे अधिक कमाई करने वलाे दुनिया भर के टॉप 100 सितारों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में बॉलीवुड के सुपर स्टार शाहरुख खान और सलमान के साथ-साथ अक्षय कुमार का नाम भी शामिल हैं.

फोर्ब्स मैगजीन की ओर से सोमवार को जारी इस लिस्ट में पहले स्थान पर ग्रैमी अवॉर्ड विजेता रैपर सियन ‘डीडी’ का नाम है. बियोन्से और जेके रॉलिंग इस सूची में दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं. इस लिस्ट में केवल 5 एशिया के केवल 5 प्रतिशत सितारे शामिल हैं. मैगजीन की लिस्ट में 19 साल की केइली जेनर का नाम भी शामिल है जो कि सबसे कम उम्र की शख्स हैं.

ये भी देखें- PHOTOS: बॉलीवुड की ये हॉट मम्मी भी किसी से कम नहीं… 

केइल इस लिए में 59वें स्थान पर हैं. बॉलीवुड के सितारों की बात करें तो इस लिस्ट में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले भारतीय एक्टर हैं. शाहरुख का नाम फोर्ब्स की सूची में 65वें स्थान पर है. मैगजीन के आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल जहां शाहरुख ने 38 मिलियन डॉलर यानी 245 करोड़ रुपए की सलाना कमाई की है. जबकि सलमान खान को इस लिस्ट में 71वां स्थान दिया गया है.

ये भी देखें-OMG ! कैटरीना कैफ के बारे में ‘एक शब्द’ में ही किंग खान ने कह दी ये बड़ी बात 

सलमान खान कमाई के मामले में शाहरुख खान से केवल 1 मिलियन कम लगभग 37 मिलियन डॉलर की कमाई की है. जबकि मैगजीन की सूची में साल में चार से पांच फिल्म करने वाले अक्षय कुमार को 80वें नंबर रखा गया है. अक्षय कुमार ने पिछले साल 35.5 मिलियन डॉलर की कमाई की है. बता दें कि फोर्ब्स की इस लिस्ट में दुनियाभर के सितारों की 1 जून 2016 से लेकर 1 जून 2017 तक की कमाई को शामिल किया गया है.

Tags

Advertisement