Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • जब ट्विटर पर फैन ने कहा शेर सुनाओ, तो शाहरुख ने कहा- पिज्जा भी डिलीवर कर दूं घर में !

जब ट्विटर पर फैन ने कहा शेर सुनाओ, तो शाहरुख ने कहा- पिज्जा भी डिलीवर कर दूं घर में !

मुंबई : बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान अपने ह्यूमर के कारण जाने जाते हैं. फैन्स और मीडियी की ओर से पूछे जाने वाले सवालों का जवाब शाहरूख खान जिस खूबसूरत अंदाज में देते हैं, उसे देखकर सभी उनके इस अंदाज के कायल हो जाते हैं. शाहरूख खान ने खान ने ट्विटर पर एक # एस्कएसआरके […]

Advertisement
  • June 13, 2017 1:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई : बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान अपने ह्यूमर के कारण जाने जाते हैं. फैन्स और मीडियी की ओर से पूछे जाने वाले सवालों का जवाब शाहरूख खान जिस खूबसूरत अंदाज में देते हैं, उसे देखकर सभी उनके इस अंदाज के कायल हो जाते हैं. शाहरूख खान ने खान ने ट्विटर पर एक # एस्कएसआरके सत्र आयोजित किया ताकि प्रशंसकों से सीधे बातचीत की जा सके. 
 
#AskSRK शुरू करने से पहले उन्होंने एक ट्वीट किया और कहा, जब हमारे चारों ओर रोमांचक चीजें हो रही हैं, तो क्यों न हम 15 मिनट के लिए #AskSRK सेशन रखते हैं. उसके बाद मुझे काम खत्म करने जाना है. 
 
 
 
इस दौरान उनके फैन्स ने जो सवालों के तीर छोड़े उसे शाहरूख ने न सिर्फ खूबसूरती से संभाला है बल्कि काफी मजेदार तरीके से फैन्स के सवालों का जवाब भी दिया है. यहां उनेक सबसे मजेदार ट्वीट्स हैं, जो यह साबित करते हैं कि जब हाजिर जवाब की बात आती है, तो इस मामले में शाहरूख को कोई नहीं हरा सकता है. 
 
1. जब एक फैन ने पूछा कि अपकमिंग फिल्म जब हैरी मेट सेजल से क्या अपेक्षा की जा सकती है? lतो शाहरुख खान ने कहा कि ये आपकी लव स्टोरी होगी. 
2. जब एक फैन ने पूछा कि अबराम कहा है, तो शाहरुख का जवाब था- मेरे सामने कूद रहा है. 
3. एक फैन ने पूछा कि टॉम क्रू के बाद आपके फेवरेट एक्टर कौन हैं, तो भाई ने ये दिया जवाब.
4. जब एक तमिल फैन ने तमिल के बारे में दो शब्द बोलने को कहा, तो शाहरूख ने  कहा कि मैं जब भी वहां होता हूं, मुझे प्यार मिलता है. 
5. शाहरुख खान ने विराट कोहली के बारे में भी मजेदार बात कही हैं. उन्होंने एक फैन के सवाल के जवाब में कहा है कि विराट कोहली एक शानदार और जेंटलमैन इंसान हैं. 
6. बादशाह के फैन सिर्फ इंडिया में ही नहीं, बल्कि सात समुंदर पार भी है. जब एक इंडोनेशिया की फैन ने शाहरूख से एक शब्द बोलने को कहा तो शाहरुख ने लव यू कहकर इस फैन को खुश कर दिया.
7. एक यूजर ने पूछा कि सर क्या आप मेरे साथ जब हैरी मेट सेजल मूवी देखने चलोगे, तो शाहरुख ने कहा कि उस दिन वो सेजल के साथ हैं. लेकिन मजेदार बात ये थी कि एक यूजर ने शाहरुख से पूछा कि सर क्या आप मेरे साथ ट्यूबलाइट देखने चलोगे. 

8. एक यूजर ने कहा कि सर कभी हम गरीब को भी रिप्लाई दे दो तो शाहरुख ने ट्वीट कर कहा- हेल्लो गरीब. 

9. एक ट्विटर यूजर ने जब फॉलोअर्स की संख्या के बारे में कहा, तो शाहरुख ने कहा कि यहां जनसंख्या को नियंत्रित करने की जरूरत नहीं है. 

10. जब एक यूजर ने कहा कि सर क्या आप मेरे साथ ट्यूबलाइट देखने चलोगे, तो शाहरुख ने कहा- नहीं, मैं उस दिन सलमान के साथ बिजी हूं. 

11. कैटरीना को लेकर शाहरुख खान ने कहा- वो बहुत ही प्यारी हैं. 

12. जब एक यूजर ने पूछा कि पहले फैन शाहरुख खान लेकर आए, फिर ट्यूबलाइट सलमान खान लेकर आए, तो क्या अब आमिर खान इलेक्ट्रीसिटी बिल लाएंगे. तो इस पर शाहरुख ने कहा  कि यार ये पुराना जोक हो गया, कुछ नया लाओ. 

13. जब किसी ने शेरो-शायरी सुनाने को कहा, तो शाहरुख ने कहा- पिज्जा भी डिलीवर कर दूं घर में. 

 

ये भी पढ़ें- OMG ! कैटरीना कैफ के बारे में ‘एक शब्द’ में ही किंग खान ने कह दी ये बड़ी बात

ऐसे बहुत से ट्वीट्स देखने को मिले. बता दें कि शाहरुख खान समय-समय पर अपने फैन्स के साथ जुड़े रहने के लिए ऐसे सेशन करते रहते हैं. आज का सेशन उसी का एक हिस्सा मात्र है. हालांकि, जिस तरह से शाहरुख ने फैन्स को जवाब दिया वो काफी मजेदार रहा. 

 

Tags

Advertisement