मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा फिल्लौरी में भूतनी बनने के बाद अब बहुत ही जल्द पर्दे पर ‘परी’ बनकर लौट रही है. लेकिन ये परी आपकी सोच से काफी परे हैं. जी हां अगर विश्वास नहीं होता तो आप खुद ही देख लीजिए…
दरअसल, अनुष्का शर्मा जल्द ही अपनी आने वाली फिल्म परी में नजर आने वाली हैं. इस बीच उनकी इस फिल्म ‘परी’ से अनुष्का का फर्स्ट लुक सामने आ गया है.
परी का नाम सुनकर ही हमारे जहन और आंखों के सामने कहानियों वाली एक सुंदर परी की तस्वीर सामने आ जाती है, लेकिन इस परी थोड़ी डरावनी है. फिल्म के इस पोस्टर में अनुष्का शर्मा काफी डरावनी नजर आ रही है. नीले बैग्राउंड पर मौजूद अनुष्का की इस तस्वीर में नीली आंखें दिखाई गई हैं.
इसी के साथ उनके चेहरे पर चोट के निशान भी हैं. पोस्टर को देखकर ही कहा जा सकता है कि फिल्म में काफी सस्पेंस से भरा होने वाला है. बता दें अनुष्का शर्मा ‘फिलौरी’ और ‘NH10’ के बाद अब अपनी तीसरी फिल्म ‘परी’ को भी प्रोड्यूस कर रही हैं.
अनुष्का शर्मा इसके अलावा शाहरुख खान के साथ एक बार फिर से पर्दे पर वापसी कर रही हैं. दोनों एकसाथ आने वाली फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ में नजर आएंगे. उनकी यह फिल्म 4 अगस्त को रिलीज हो रही है.