Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • VIDEO: जब शूटिंग के दौरान गलती से सलमान खान के बेहद करीब आ गईं मौनी रॉय और फिर …

VIDEO: जब शूटिंग के दौरान गलती से सलमान खान के बेहद करीब आ गईं मौनी रॉय और फिर …

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान जल्द ही मोस्ट अवेटेड फिल्म ट्यूबलाइट के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाले हैं. सलमान इनिदनों अपनी ट्यूबलाइट के प्रमोशन में लगे हुए हैं. खास बात यह है कि प्रमोशन के दौरान सलमान खान और मौनी रॉय के बीच ऐसा कुछ हुआ है जो रातों-रात सुर्खियां बन गईं.

Advertisement
  • June 13, 2017 3:59 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: बॉलीवुड के दबंग सलमान खान जल्द ही मोस्ट अवेटेड फिल्म ट्यूबलाइट के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाले हैं. सलमान इनिदनों अपनी ट्यूबलाइट के प्रमोशन में लगे हुए हैं. खास बात यह है कि प्रमोशन के दौरान सलमान खान और मौनी रॉय के बीच ऐसा कुछ हुआ है जो रातों-रात सुर्खियां बन गईं.
 
दरअसल, सोनी टीवी पर जल्द ही सुपरनाइट्स विद ट्यूबलाइट का एक शो का स्पेशल एपिसोड प्रसारित होने वाला है. इस शो में सलमान खाऩ के साथ सोहेल खान भी अपने जलवे बिखेरते नजर आएंगे. इस शो में कपिल से नाराज उनके साथी यानि सुनील ग्रोवर, सुगंधा मिश्रा, अली असगर भी नजर आएंगे. 
 
 
सुपरनाइट्स विद ट्यूबलाइट मे मौनी रॉय सलमान खान के गानों पर परफॉर्मेंस देती नजर आएंगी लेकिन जो बात अचानक सुर्खियां बन गईं है. वो वाकया  सुपरनाइट्स विद ट्यूबलाइट के शूटिंग के दौरान की है. दरअसल,  सुपरनाइट्स विद ट्यूबलाइट की शूटिंग के दौरान मौनी स्टेज पर सलमान के गानों पर रिहर्सल कर रहीं थीं. 
 

& their Takkar!!! #Salmo #Mouniroy at #supernightwithtubelight

A post shared by Arni My (@rivanya_forever) on

इसी बीच मौनी स्टेज पर आगे से पीछे की तरफ उल्टा जा रही थीं इसी दौरान उनके पीछे सलमान आकर खड़े हो गए. मौनी को इस बात का पता नहीं था और वो जाकर सलमान से टकरा गईं. मौनी इस बीच सलमान के बेहद करीब आ गईं उन्हें जैसे ही इस बात की अहसास हुआ वो शर्माकर हंसने लगी और दूर चली गईं. सलमान भी हंसने लगे.

Tags

Advertisement