Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • एक्ट्रेस कृतिका की मौत या कत्ल, जांच में इनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक भी जुटे

एक्ट्रेस कृतिका की मौत या कत्ल, जांच में इनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक भी जुटे

मुंबई के अंबोली इलाके में आज सुबह पुलिस को एक 23 वर्षीय अभिनेत्री का शव मिला था. कृतिका चौधरी मौत मामले में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.

Advertisement
  • June 13, 2017 2:52 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई : मुंबई के अंबोली इलाके में आज सुबह पुलिस को एक 23 वर्षीय अभिनेत्री का शव मिला था. लड़की का नाम कृतिका चौधरी बताया जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक शव करीब 4 दिन पुराना है. लड़की फिल्मों में काम करती थी. कृतिका चौधरी मौत मामले में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. 
 
डॉक्टरों से मिली शुरुआती रिपोर्ट में पता चला है कि कृतिका की हत्या पांचों उंगलियों में पहने जाने वाले नुकीले पंजे से किया गया है. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथियार को भी बरामद किया है. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में भी लिया है.
 
जानकारी के मुताबिक, अभिनेत्री घर में अकेले रहती थी. आज शाम अचानक फ़्लैट से बदबू आने लगा तो लोगों को पुलिस को खबर दी गयी. अंदर दाखिल हुई पुलिस के मुताबिक़ इस बात की पूरी आशंका है कि लड़की की हत्या की गयी है. क्योंकि शरीर पर चोट के कई निशान मिले है. मौके पर भी कई ऐसी चीज़ें मिली है जिससे से ये लगता है कि वारदात वाली रात लड़की के साथ कोई और भी कमरे में था. 
 
लाश कम से कम 4 -5 दिन पुरानी है. पुलिस जब कमरे में दाखिल हुई थी तो घर के अंदर टीवी और एसी ऑन था. पड़ोसियों के मुताबिक लड़की फिल्मों में काम करती थी और वो उसे परी के नाम से जानते थे. अक्सर उसके घर लोग आते जाते थे, कभी ऐसी कोई बात सामने नहीं आयी थी जिससे कभी किसी बात को लेकर संदेह हो. पुलिस के अनुसार जब तक पोस्टमॉर्टेम रिपोर्ट नहीं आती तब तक पुलिस इसे ADR मानकर ही आगे की जांच करेगी.
 
कंगना के साथ किया है काम
बताया जा रहा है कि कृतिका ने फिल्म ‘रज्जो’ से इंडस्ट्री में कदम रखा था. इसमें अभिनेत्री कंगना रनोत लीड भूमिका में थी. इसके अलावा वह फिल्म ‘मुंबई कैन डांस साला’ के अलावा एकता कपूर के बालाजी के बैनर तले एक सीरियल में भी काम कर चुकी है.

Tags

Advertisement