Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘जुड़वां’ में सलमान के साथ रोमांस करने वाली रंभा अब दिखती हैं कुछ ऐसी, देख आप भी कहेंगे OMG

‘जुड़वां’ में सलमान के साथ रोमांस करने वाली रंभा अब दिखती हैं कुछ ऐसी, देख आप भी कहेंगे OMG

'जुड़वां' और 'बंधन' जैसी फिल्मों में सलमान खान के साथ रोमांस कर चुकीं एक्ट्रेस रंभा आजकल कहां हैं ? यह सवाल अक्सर आपके जहन में आता होगा. दरअसल 2010 में रंभा ने बिजनेसमेन इंद्रन पद्मनाथन से शादी की थी. इसके बाद उन्होंने फिल्मों में काम करना बंद कर दिया था.

Advertisement
  • June 12, 2017 3:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: ‘जुड़वां’ और ‘बंधन’ जैसी फिल्मों में सलमान खान के साथ रोमांस कर चुकीं एक्ट्रेस रंभा आजकल कहां हैं ? यह सवाल अक्सर आपके जहन में आता होगा. दरअसल 2010 में रंभा ने बिजनेसमेन इंद्रन पद्मनाथन से शादी की थी. इसके बाद उन्होंने फिल्मों में काम करना बंद कर दिया था.
 
इंद्रन और रंभा की दो जुड़वां बेटिया हैं, लान्या और साशा. 90 के दशक में बॉलीवुड की टॉप हीरोइनों में शुमार रंभा को दिव्या भारती की हमशक्ल कहा जाता था. बॉलीवुड के कई नामी अभि‍नेताओं के साथ काम करने के बाद भी रंभा को ज्यादा सफलता हाथ नहीं लगी और उन्होंने सन्यास ले लिया.
 
रंभा ने सलमान खान, अजय देवगन, रजनीकांत, गोविंदा, अक्षय कुमार, मिथुन चक्रवर्ती जैसे स्टार्स के साथ काम किया है. रंभा ने अपने करियर की शुरुआत तेलुगू फिल्मों से की ती. लेकिन 1995 में फिल्म ‘जल्लाद’ से रंभा ने बॉलीवुड में एंट्री की.
 
 
इसके बाद उन्होंने ‘दानवीर’, ‘प्यार दीवाना होता है’, ‘कहर’, ‘जुड़वां’, ‘जंग’, ‘सजना’, ‘बंधन’, ‘घरवाली बाहरवाली’, ‘मैं तेरे प्यार में पागल’, ‘बेटी नंबर वन’, ‘क्रोध’, ‘दिल ही दिल में’ जैसी फिल्मों में काम किया. रंभा की सोच के मुताबिक उनकी गृहस्थी नहीं चली. और शादी के कुछ दिन बाद ही उनके और इंद्रन के बीच मनमुटाव रहने लगा था. लेकिन कुछ समय बाद दोनों के बीच सुलह की खबरें भी आईं.
 
 
इंद्रन मैजिकवुड्स नाम की कंपनी के चेयरमैन और सीईओ हैं. रंभा की बड़ी बेटी लान्या का जन्म 2011 में हुआ और छोटी बेटी साशा का जन्म 2015 में हुआ. उन्हीं में से एक हैं 1997 में आई फिल्म जुड़वा की एक्ट्रेस रंभा की। रंभा ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने गोविंदा, अजय देवगन, सलमान खान के साथ साथ कई सुपरस्टार्स के साथ काम किया है।
 

Tags

Advertisement