Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • एक ट्रक में 6 लोग सवार और 96 घंटे का खतरनाक सफर, ‘बादशाहों’ का पोस्टर रिलीज

एक ट्रक में 6 लोग सवार और 96 घंटे का खतरनाक सफर, ‘बादशाहों’ का पोस्टर रिलीज

'एक ट्रक में 6 लोग सवार और 96 घंटो का खतरनाक सफर' ये लाइन सुनकर थोड़ा अजीब लगना लाजमी है. लेकिन बॉलीवुड फिल्म 'बादशाहो' का पहले पोस्टर में यही लिखा है. जी हैं बॉलीवुड स्टार अजय देवगन की आने वाली फिल्म 'बादशाहो' का पहला पोस्टर आज दोपहर रिलीज किया गया.

Advertisement
  • June 12, 2017 12:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: ‘एक ट्रक में 6 लोग सवार और 96 घंटों का खतरनाक सफर’ ये लाइन सुनकर थोड़ा अजीब लगना लाजमी है. लेकिन बॉलीवुड फिल्म ‘बादशाहों’ का पहले पोस्टर में यही लिखा है. जी हैं बॉलीवुड स्टार अजय देवगन की आने वाली फिल्म ‘बादशाहों’ का पहला पोस्टर आज दोपहर रिलीज किया गया.
 
 
बता दें कि बॉलीवुड निर्देशक मिलन लुथरिया की इस फिल्म में लीड रोल में अजय देवगन, इमरान हाशमी, ईशा गुप्ता, इलियाना डिक्रूज और विद्युत जामवाल जैसे स्टार हैं. फिल्म के पोस्टर को देखकर आप ये साफ अंदाजा लगा सकते हैं कि इस फिल्म की कहानी साल 1975 के दौरान लगी इमरजेंसी पर आधारित है. मल्टीस्टारर इस फिल्म के पहले पोस्टर में फिल्म के किसी ऐक्टर का चेहरा नहीं बल्कि एक बदहाल ट्रक को दिखाया गया है.
 
 
फिल्म के इस पहले पोस्टर में किसी भी लीड कास्ट का लुक रिवील नहीं किया गया है. पोस्टर के टैगलाइन में बताया गया है कि पोस्टर में दिखाए गए इस ट्रक में 6 लोग सवार हैं जो 600 किलोमीटर का लंबा सफर 96 घंटे में तय कर रहे हैं. खबर है कि मिलन लुथरिया की इस फिल्म में अजय देवगन और इलियाना डिक्रूज के बीच जुनूनी रोमांस देखने को मिलेगा.
 
 
मिलन लुथरिया और अजय देवगन की जोड़ी ने ‘कच्चे धागे’, ‘दीवार’ और वंस अपॉन ए टाइम’ जैसी फिल्में दी हैं. पिछले दिनों अजय देवगन ने राजस्थान में ‘बादशाहों’ की शूटिंग पूरी कर ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट की और तस्वीर के कैप्शन में लिखा, ‘राजस्थान में शूटिंग पूरी. अलविदा नीला आसमान.’
 
 
बता दें कि मिलन लुथरिया निर्देशित यह फिल्म 1 सितंबर को रिलीज होगी. फिल्म का पहला प्रोमो सलमान खान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ के साथ रिलीज किया जाएगा.
 

Tags

Advertisement