Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • इमरान हाशमी का गाना ‘आशिक बनाया आपने..’ का रीमेक ऐसा भी हो सकता है क्या आपने सोचा था?

इमरान हाशमी का गाना ‘आशिक बनाया आपने..’ का रीमेक ऐसा भी हो सकता है क्या आपने सोचा था?

आपने हिमेश रेशमिया का गाना आशिक बन आपने...तो सुना ही होगा. इमरान हाश्मी पर फिल्माया गया यह गाना तो लोगों को बहुत पसंद आया था और अब हाल ही में इस गाने का एक रिमेक लॉन्च हुआ है. ऐसा रिमेक जो शायद आपने कभी सोचा भी नहीं होगा.

Advertisement
  • June 12, 2017 9:08 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: आपने हिमेश रेशमिया का गाना आशिक बन आपने…तो सुना ही होगा. इमरान हाश्मी पर फिल्माया गया यह गाना तो लोगों को बहुत पसंद आया था और अब हाल ही में इस गाने का एक रिमेक लॉन्च हुआ है. ऐसा रिमेक जो शायद आपने कभी सोचा भी नहीं होगा. 
 
दरअसल रमजान का पाक महीना चल रहा है. इस पाक महीने में रमजान पर बना एक गाना सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. खास बता यह है कि गाने का म्यूजिक बॉलीवुड सिंगर हिमेश रेशमिया के एक फेमस सॉन्ग से मिलता जुलता है.
 
जी हां रमजान और रोजेदारों पर बना यह गाना हिमेश रेशमिया के आशिक बनाया आपने… की म्यूजिक से हूबहू मैच कर रहा है. हालांकि म्यूजिक वही है लेकिन पूरा गाना रमजान के ऊपर बनाया गया है. अगर आप शब्दों पर ध्यान न देकर सिर्फ म्यूजिक पर ध्यान देंगे तो आपको यही लगेगा कि हिमेश का आशिक बनाया आपने… सुन रहे हैं. 
 
इस गाने को टी सीरीज इस्लामिक म्यूजिक ने लॉन्च किया है. गाने का टाइटल है जलवा दिखाया चांद ने… गाने को अपनी खूबसूरत आवाज तसलीम, आसिफ और संगीता पंत ने दी है.. गाने के बोल आतिफ सैदपुरी ने लिखा है और इसके डायरेक्टर सुंदरम है.
 
आपको बता दें कि रमजान का यह पवित्र महीना 27 जून को खत्म होगा. रोजे के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोग न ही दिन में कुछ खाते हैं और न ही कुछ पीते हैं. कुरान में इस बात का जिक्र किया गया है कि अल्लाह ने पैगम्बर साहब को अपने दूत के रूप में चुना था. 
 
यहां सुने गाना..

Tags

Advertisement