Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • तो संडे के दिन इस वजह से बर्फ के कटोरे में अपना मुंह डाल देती हैं कैटरीना

तो संडे के दिन इस वजह से बर्फ के कटोरे में अपना मुंह डाल देती हैं कैटरीना

संडे के दिन कैटरीना बर्फ के कटोरे में मुंह डालने की बात क्यों कर रही है ? ये बात सुनने में थोड़ा अजीब है लेकिन ये काफी मजेदार है. कैटरीना ने अपने फैंस के लिए इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है.

Advertisement
  • June 11, 2017 2:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: संडे के दिन कैटरीना बर्फ के कटोरे में मुंह डालने की बात क्यों कर रही है ? ये बात सुनने में थोड़ा अजीब है लेकिन ये काफी मजेदार है. कैटरीना ने अपने फैंस के लिए इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है.
 
इस वी़डियो के जरिए कैटरीना यह समझाने की कोशिश कर रही हैं कि संडे के दिन यानी छुट्टी के दिन काम पर जाने से पहले अपनी मॉर्निंग को बनाना है ताजा तो ये है सबसे स्पेशल टिप्स यानी वर्किंग संडे के दिन खुद को जगाने का एक नया तरीका बताया है.
 
 

Best way to get yourself awake on a working Sunday . #myownicebucketchallenge

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on

दरअसल, कैटरीना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक नई वीडियो अपलोड की है. इस वीडियो में वह ठंडे पानी में अपना चेहरा बार-बार डुबा रही हैं. कैटरीना ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘वर्किंग संडे को खुद को जगाने का बेस्ट तरीका.#MyOwnIceBucketChallenge

 
बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने हाल ही में इंस्टाग्राम ज्वाइन किया है, जिस पर वह अपनी नई-नई तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. वहीं कुछ दिनों पहले कैटरीना ने एक और वीडियो पोस्ट की थी, जिसमें वह एक व्हेल मछली के साथ स्विमिंग करती हुई दिखाई दे रही हैं. वीडियो में ​कैटरीना पानी के अंदर कैमरे के सामने अपना हाथ हिलाते हुए भी नजर आ रही हैं.
 
कैटरीना की फिल्म ‘जग्गा जासूस’ रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर नजर आएंगे. गौरतलब है कि फिल्म जग्गा जासूस की रिलीज डेट को कई बार आगे बढ़ाया जा चुका है. अनुराग बसु द्वारा निर्देशित यह फिल्म फाइनली अब 14 जुलाई को रिलीज होगी. जग्गा जासूस का दूसरा गाना ‘गलती से मिस्टेक’ शुक्रवार को रिलीज किया गया.
 
बता दें कि कैटरीना और रणबीर इससे पहले फिल्म ‘राजनीति’ और ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’ में भी साथ काम कर चुके हैं. इसके अलावा कैटरीना ​फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ की शूटिंग भी कर रही हैं. इस फिल्म में कैटरीना एक्शन सीन करते हुए नजर आएंगी, जिसके लिए वह इन दिनों रिहर्सल कर रही हैं. इस फिल्म में सलमान खान और कैटरीना की जोड़ी पांच साल बाद बड़े पर्दे पर नजर आएगी.
 

Tags

Advertisement