मुंबई: सुपरहिट फिल्म दंगल के कामयाबी को देखते हुए आमिर ने एक बार फिर से भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा पर बनने वाली बायोपिक फिल्म में काम करने का फैसला कर लिया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म में आमिर राकेश शर्मा को रोल करेंगे. साथ ही इस फिल्म को लेकर यह खबर भी आ रही है कि आमिर इस फिल्म को रोनी स्क्रूवाला और सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ मिलकर प्रोड्यूस भी करेंगे.
बता दें कि आमिर खान की यह दूसरी बॉयोपिक होगी, इससे पहले वो सुपरहिट फिल्म ‘दंगल’ में गीता फोगट के पिता की भूमिका निभा चुके हैं. राकेश शर्मा की इस बायोपिक को महेश मठहाई डायरेक्ट करेंगे.
बता दें कि फिलहाल आमिर खान अपनी आने वाली फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान’ की में बिजी है. वो अमिताभ बच्चन और फातिमा सना शेख के साथ फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं.
इससे पहले आमिर खान आखिरी बार ‘दंगल’ में दिखाई दिए थे. अभी तक ये फिल्म लोगों में लोकप्रिय बनी हुई है. हाल ही में चीन में रिलीज होने के बाद फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. अब देखना ये होगा की आमिर खान की आने वाली फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान’ कितना धमाल मचा पाती है.