Advertisement

JP दत्ता की ‘पलटन’ को देख आप भी ठोकेंगे सलाम

जे.पी दत्ता ने फर्स्ट लुक रिलीज करते हुए कहा कि- मैं अपने आने वाली फिल्म पलटन को पेश कर रहा हूं. यह फिल्म और इसका विषय मेरे दिल के बेहद करीब है और मैं इसके लिए बेहद उत्साहित हूं.

Advertisement
  • June 11, 2017 12:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर जे.पी.दत्ता की 1997 की सुपरहिट फिल्म ‘बॉर्डर’ तो आपको याद ही होगा आखिर कौन इस फिल्म को भूल सकता है. देशभक्ति से लैस इस फिल्म ने भारतीय फिल्मी जगत में एक नया इतिहास रचा था. ठीक वैसे ही एक बार फिर से जे पी दत्ता की इस फिल्म से उम्मीद जताई जा सकती है. क्योंकि काफी सालों बाद एक बार फिर से जे.पी दत्ता ने अपनी आने वाली फिल्म ‘पलटन’ के का फर्स्ट लुक जारी किया है.
 
जे.पी दत्ता ने फर्स्ट लुक रिलीज करते हुए कहा कि- मैं अपने आने वाली फिल्म पलटन को पेश कर रहा हूं. यह फिल्म और इसका विषय मेरे दिल के बेहद करीब है और मैं इसके लिए बेहद उत्साहित हूं.
 
इस पहले लुक में दिखाया गया है कि सेना के जवानों का एक दल एक अजीब से रास्ते पर जा रहा है. इसमें एक टैगलाइन भी दी गई है, ‘ब्रदर टू माई राइट, ब्रदर टु माई लेफ्ट. टुगेदर वी स्टैंड. टुगेदर वी फाइट. ‘इसके अलावा, फिल्म के इस पहले लुक में सेना के अधिकारियों के नाम वाले बिल्ले टंगे नजर आ रहे हैं. दत्ता इस फिल्म के लिए कलाकारों का चयन कर रहे हैं और इसकी घोषणा जल्द ही की जाएगी.
 
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ‘पलटन’ में कई सितारे नजर आएंगे. जे.पी. फिल्म्स द्वारा निर्मित फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत तक शुरू होगी और यह 2018 की पहली छमाही में रिलीज होगी.
 
‘बॉर्डर’ जैसी युद्ध आधारित फिल्मों का निर्देशन कर चुके राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्मकार जे.पी. दत्ता सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ‘पलटन’ में कई सितारे नजर आएंगे. जे.पी. फिल्म्स द्वारा निर्मित फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत तक शुरू होगी और यह 2018 की पहली छमाही में रिलीज होगी.

Tags

Advertisement