मुंबई: बॉलीवुड की ‘मस्त’ गर्ल रवीना टंडन पीछे दिनों अपनी फिल्म को लेकर काफी सुर्खियों में रही हैं. रविना एक बार फिर से चर्चा में हैं. रवीना टंडन के चर्चा में आने का कारण इस बार उनकी कोई फिल्म नहीं बल्कि उनकी साड़ी है.
दरअसल, रवीना टंडन ने शनिवार को अपनी एक तस्वीर पोस्ट की इसे पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा कि साड़ी दिवस…तो क्या मुझे सांप्रदायिक, संघी, भक्त, हिंदूवादी आदर्श कहा जाएगा? अगर मैं कहूं कि मुझे साड़ी पहनना पसंद है और मुझे लगता है कि यह सबसे ज्यादा सुंदर लगती है.
रवीना टंडन के इस पोस्ट पर लोगों का गुस्सा भड़क उठा. उनके पोस्ट पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आने लगी और देखते ही देखते रवीना सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गई.
हालांकि ट्रोल होने के बाद रवीना टंडन ने माफी मांगने में ही अपनी भलाई समझी और एक दूसरा पोस्ट कर उन्होंने लिखा कि साड़ी एक खूबसूरत और गरीमामय भारतीय परिधान है. मेरे ट्वीट का उद्देश्य साड़ी को सांप्रदायिक रंग देने का नहीं था. मुझे यह डर था कि अगर मैं कहूंगी कि मुझे कुछ भी भारतीय चीज पसंद है तो मुझे ट्रॉल किया जाएगा. लेकिन अगर इसका कोई और संदेश गया है तो मैं माफी मांगती हूं. मेरा ऐसा इरादा नहीं था. मैंने सोचा भी नहीं था कि इसका इस तरह गलत मतलब निकाला जाएगा.”