नई दिल्ली: पंजाबी अभिनेता व गायक दिलजीत दोसांझ की नई फिल्म ‘सुपर सिंह’ 16 जून को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान दिलजीत ने इंडिया न्यूज़ के इंटरटेनमेंट रिपोर्टर से बातचीत की. इस खास मौके पर दिलजीत ने अपनी फिल्म को लेकर कई बातों का खुलासा किया है.
बता दें कि दिलजीत दोसांझ ने बॉलीवुड में भी कई फिल्में की हैं. साथ ही फिल्लौरी में अनुष्का के साथ काम कर चुके हैं. उड़ता पंजाब में दिलजीत करीना के अपोजिट नजर आए थे.आपको बता दें कि दिलजीत के नाम कई सुपरहिट पंजाबी एल्बम भी हैं.
बॉलीवुड में भी दिलजीत ने कई गानों को आवाज दी है. दिलजीत की फिल्म सुपर सिंह 16 जून को रिलीज हो रही है. सुपर सिंह में दिलजीत के अपोजिट सोनम बाजवा नजर आएंगी. फिल्म में दिलजीत एक सुपर हीरो के रोल में हैं. सुपर सिंह में दिलजीत ने 11 किलो का कॉस्टयूम पहना है.
बता दें कि दिलजीत की इस आने वाली फिल्म को बॉलिवुड के स्टार्स का भी पूरा सपॉर्ट मिल रहा है. अक्षय से लेकर सोनाक्षी और करण जौहर ने भी ट्विटर पर फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए दिलजीत और उनकी पूरी टीम को शुभकामनाएं दीं है. अक्षय ने ट्विटर पर लिखा- एक तो सिंह, डायरेक्टर अनुराग सिंह और ऊपर से सुपर- दिलजीत दोसांझ.