Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘Ragini MMS 2.2’ में सनी लियोनी नहीं बल्कि ये दो सुपर हॉट एक्ट्रेस बिखेरेंगी जलवे

‘Ragini MMS 2.2’ में सनी लियोनी नहीं बल्कि ये दो सुपर हॉट एक्ट्रेस बिखेरेंगी जलवे

एकता कपूर की फिल्म 'रागिनी एमएमएस 2' का सीक्वल जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार है. लेकिन इस बार उनकी इस सीक्वल में पुरानी रागिनी यानि सनी लियोनी नहीं नजर आएंगी.

Advertisement
  • June 10, 2017 9:11 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: एकता कपूर की फिल्म ‘रागिनी एमएमएस 2’ का सीक्वल जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार है. लेकिन इस बार उनकी इस सीक्वल में पुरानी रागिनी यानि सनी लियोनी नहीं नजर आएंगी.
 
जी हां सनी लियोनी की जगह इस फिल्म में बॉलीवुड की दो बेहद हॉट एक्ट्रेस नजर आने वाली हैं. दरअसल, ‘रागिनी एमएमएस 2’ की इस वेब सीरिज में बॉलीवड ही हॉट और सेक्सी एक्ट्रेस  रिया सेन और करिश्मा शर्मा जलवे बिखेरते नजर आएंगी.
 
 
खबरों की मानें तो एकता कपूर की इस थ्रिलर और सेक्स से एडल्ट कंटेंट से भरपूर वेब सीरीज का नाम ‘रागिनी एमएमएस 2.2’ रखा गया है. रिया इस वेब सीरीज में एक शादीशुदा लड़की का किरदार निभाएंगी.
 
ये है मोहब्बतें करिश्मा inkhabar के लिए चित्र परिणाम
 
‘ये है मोहब्बतें’ फेम की हॉट एंड सेक्सी गर्ल करिश्मा शर्मा इस ‘रागिनी एमएमएस 2.2’ में रागिनी का किरदार निभाती नजर आएंगी. करिश्मा शर्मा की हॉट तस्वीरें आए दिन सुर्खियों बनी रहती हैं. करिश्मा अपने सोशल हैंडल इंस्टाग्राम पर लगातार बिकिनी वाली पिक्चर्स पोस्ट करती रहती हैं जो हर तरफ वायरल हो रहे हैं. करिश्मा इस फिल्में में हॉटनेस के मामले में सनी को कड़ी टक्कर दे सकती हैं 

Tags

Advertisement