मुंबई: बॉलीवुड स्टार सलमान खान अपने दोनों भाइयों से कितना प्यार करते हैं ये बात किसी से छिपी नहीं है. लेकिन रियल लाइफ में इतना प्यार करने वाले जब रील लाइफ में भी ऐसा ही इमोशन्स दिखाए तो कोई भी कहेगा ‘भाई हो तो ऐसा’.
बता दें कि सलमान खान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ का तीसरा गाना रिलीज हो गया है और अपने पहले दो गानों के उलट इस गाने में सलमान खान अपने उसी मासूमियत भरे अंदाज में अपने भाई के लिए तड़पते और रोते हुए नजर आ रहे हैं.
पहले दो गानों में जहां सलमान अपने भाई के साथ मस्ती करते और मौज करते हुए नजर आ रहे हैं तो वहीं इस गाने में सलमान खान जंग पर जाते अपने भाई से बिछड़ते हुए और उसके दुख में फूट-फूट कर रोते हुए नजर आ रहे हैं.
बता दें कि राहत फतेह अली खान की आवाज में गाया गया ‘तिनका तिनका दिल मेरा’ काफी भावनात्मक गाना है जिसमें दिवंगत बॉलीवुड एक्टर ओम पुरी भी नजर आ रहे हैं. यह तीसरी बार है जब राहत फतेह अली खान ने सलमान खान के लिए कोई गाना गाया है.
बता दें कि सलमान खान अपने दोनों भाई अरबाज और सोहेल के साथ कई फिल्मों में नजर आ चुके है. सलमान और सोहेल की जोड़ी मैंने प्यार क्यों किया (2005), सलाम ए इश्क: ए ट्रब्यूट टू लव एंड वार (2007), वीर (2010) जैसी फिल्मों में जम चुकी हैं.
7 साल पहले रिलीज हुई फिल्म ‘वीर’ में सलमान और सोहेल ने भाईयों का किरदार निभाया था. एक बार फिर दोनों फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ में इसी किरदार में नजर आएंगे. सलमान खान की ‘ट्यूबलाइट’ ईद के मौके पर 23 जून को रिलीज होगी. कबीर खान के डायरेक्शन में बनी ‘ट्यूबलाइट’ में चीनी एक्ट्रेस झू झू और शाहरुख खान भी होंगे.