Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • B’day Special: जब स्कूल के दिनों में सोनम ने अर्जुन से की थी एक लड़के की शिकायत और फिर…

B’day Special: जब स्कूल के दिनों में सोनम ने अर्जुन से की थी एक लड़के की शिकायत और फिर…

बॉलीवुड की फैशन आइकन कही जाने वाली एक्ट्रेस सोनम कपूर का आज बर्थडे है. आज सोनम भले ही अपने बेबाक बयान के लिए जानीं जाती हों लेकिन सोनम कपूर अपने स्कूल के दिनों में लड़कों को अपने भाइयों का नाम लेकर थी.

Advertisement
  • June 9, 2017 4:00 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: बॉलीवुड की फैशन आइकन कही जाने वाली एक्ट्रेस सोनम कपूर का आज बर्थडे है. आज सोनम भले ही अपने बेबाक बयान के लिए जानीं जाती हों लेकिन सोनम कपूर अपने स्कूल के दिनों में लड़कों को अपने भाइयों का नाम लेकर थी.
 
एक दिन सोनम ने अर्जुन से एक लड़के की शिकायत की जिसकी कॉलर अर्जुन ने पकड़ ली. अगले दिन उसी लड़के ने अर्जुन को जोरदार मुक्का जमा दिया. अर्जुन को बाद में पता चला कि वह लड़का राष्ट्रीय स्तर का मुक्केबाज था.
 
सोनम कपूर के बर्थडे पर आज आपको बताते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें…
 
9 जून 1985 को जन्मी सोनम कपूर 3 भाई-बहनों में सबसे बड़ी हैं. उनसे छोटी बहन रिया कपूर फिल्म निर्माता हैं और उनके भाई हर्षवर्धन कपूर जल्दी ही फिल्मों में अभिनेता के तौर पर पारी शुरू करने वाले हैं.
 
सोनम कपूर के पिता का नाम अनिल कपूर है जो कि बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता हैं. सोनम की मां का नाम सुनीता कपूर है.
 
बॉलीवुड एक्टर्स अर्जुन कपूर और रणवीर सिंह सोनम के कजिन हैं.  जहां अर्जुन कपूर, अनिल कपूर के बड़े भाई बोनी कपूर के बेटे हैं और वहीं रणवीर सिंह, सोनम की मम्मी सुनीता कपूर की तरफ से सोनम के भाई हैं.
 
सोनम को पढ़ना, लिखना, पेंटिंग, शॉपिंग, वीडियो गेम्स, स्क्वॉश और बास्केटबॉल खेलना बहुत पसंद है. वे रणबीर कपूर के साथ एक लोकल स्पोर्ट्स क्लब में बास्केटबॉल खेला करती थीं.
 
फैशन मैग्जिन वोग और वैनिटी फेयर के अलावा भी सोनम को पढ़ने का भी शौक है. अपना बचपन सोनम ने हार्डी बॉएज, नैंसी ड्रू और एनिद ब्लैटोन फॉर कंपनी पढ़ते हुए बिताया है.
 
 
सोनम ने यूनाइटेड वर्ल्ड कॉलेज ऑफ साउथ ईस्ट एशिया सिंगापुर में थिएटर और आर्ट की पढ़ाई की है.   
 
सोनम कपूर ने अपना करियर संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘ब्लैक’ में सहायक निर्देशक के तौर पर शुरू किया था.   
 
सिंगापुर में पढ़ाई के दौरान सोनम को रानी मुखर्जी मिलीं, तभी सोनम ने उनके सामने रानी की फिल्म ‘ब्लैक’ में सहायक निर्देशक बनने की इच्छा जाहिर की थी. बाद में सोनम के पिता अनिल कपूर ने इस बारे में फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली से बात की और सोनम फिल्म में सहायक निर्देशक बनीं.
 
सोनम कपूर हमेशा अपने पब्लिक स्टेटमेंट और कमेंट के लिए जानी जाती हैं. एक बार उन्होंने अपनी फिल्म ‘प्लेयर्स’ के प्रमोशन के दौरान मिडिल फिंगर दिखा दी थी. वे काफी स्पष्टवादी हैं इसलिए फिल्म इंडस्ट्री के कई लोग सोनम कपूर से आहत हैं.

Tags

Advertisement