Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • क्रिकेट में सेक्स का तड़का, अमेजन प्राइम वीडियो की इंडियन सीरीज का पहला टीजर रिलीज

क्रिकेट में सेक्स का तड़का, अमेजन प्राइम वीडियो की इंडियन सीरीज का पहला टीजर रिलीज

नई दिल्ली :  अमेजन प्राइम वीडियोज, नेटफ्लिक्स की तरह पूरी दुनियां में अपने ओरिजनल वीडियो कंटेंट के जरिए छाने की तैयारी में है. भारत में वो इस तरह के 18 शोज उतार रहा है. एक सुभाष चंद्र बोस पर वेब सीरीज होगी, जिसको कबीर खान तैयार करेंगे तो एक सीरीज लेकर आ रही है फरहान […]

Advertisement
  • June 8, 2017 11:11 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली :  अमेजन प्राइम वीडियोज, नेटफ्लिक्स की तरह पूरी दुनियां में अपने ओरिजनल वीडियो कंटेंट के जरिए छाने की तैयारी में है. भारत में वो इस तरह के 18 शोज उतार रहा है. एक सुभाष चंद्र बोस पर वेब सीरीज होगी, जिसको कबीर खान तैयार करेंगे तो एक सीरीज लेकर आ रही है फरहान अख्तर और रीतेश सिद्धवानी की जोड़ी.
 
क्रिकेट पर बेस्ड इस सीरीज इनसाइड एज का पहला टीजर लांच भी हो गया है, जिसे देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि आईपीएल क्रिकेट में सेक्स का तड़का लगने वाला है. हालांकि ये सीरीज 10 जुलाई को ऑफिशियली रिलीज होगी.
 
कहानी है मुंबई मैवरिक्स की जो एक आईपीएल की तरह एक क्रिकेट टीम है, इस सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे इन टी-20 टीम्स के जरिए मैच फिक्सिंग, सेक्स और मनी पॉवर के जरिए बड़े खेल किए जाते हैं. टीजर में ही आप देख सकते हैं कि कैसे विदेशी क्रिकेटर्स को सेक्स परोसकर फंसाया जा रहा है.
 
चूंकि वेब सीरीज है तो रामू की वेब सीरीज की तरह यहां भी सेंसर का कोई झंझट नहीं है, जो मन में आएगा, जितना मन करेगा उतना एक्सपोज करेंगे. टीजर से इसका अंदाजा भी लगता है कि ये सीरीज काफी बोल्ड होने वाली है.
 
इनसाइड एज में ब़ॉलीवुड से जुड़े कुछ दिलचस्प चेहरे लिए गए हैं, जिनमें विवेक ओबेरॉय भी हैं. विवेक के अलावा रिचा चड्ढा, संजय सूरी, अंगद बेदी और सारा जेन डियास जैसे जाने-पहचाने चेहरे भी हैं. इस सीरीज को डायरेक्टर किया है करन अंशुमान ने और प्रोडयूसर हैं रीतेश सिद्धवानी और फरहान अख्तर.
 
बता दें कि अमेजन प्राइम ने पिछले साल भारत के लिए 18 ओरिजनल शोज का ऐलान किया था, जिसमें से ये पहला है. इसके बाद कबीर खान के साथ कंटेंट पार्टनरशिप में सुभाष चंद्र बोस की आजाद हिंद फौज पर द फॉरगॉटन आर्मी के नाम से सीरीज आएगी. 10 जुलाई को रिलीज हो रही क्रिकेट पर आधारित वेबसीरीज का तूफानी टीजर आप इस लिंक पर देख सकते हैं-
 

Tags

Advertisement