Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • 12वीं में 99.9% से टॉप करने वाले वार्शिल ने ली दीक्षा, बन गए जैन मुनि…

12वीं में 99.9% से टॉप करने वाले वार्शिल ने ली दीक्षा, बन गए जैन मुनि…

गुजरात के टॉपर वर्शिल शाह ने सांसारिक सुखों का त्याग कर गुरुवार की सुबह दीक्षा ले ली है. वर्शिल शाह की दीक्षा से पहले सुबह 4 बजे ब्रह्मुहूर्त में वाकायदा ढोल नगाड़ों के साथ शाही सवारी भी निकाली गई.

Advertisement
  • June 8, 2017 8:17 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
अहमदाबाद: गुजरात के टॉपर वर्शिल शाह ने सांसारिक सुखों का त्याग कर गुरुवार की सुबह दीक्षा ले ली है. वर्शिल शाह की दीक्षा से पहले सुबह 4 बजे ब्रह्मुहूर्त में वाकायदा ढोल नगाड़ों के साथ शाही सवारी भी निकाली गई. 
 
खबर के अनुसार गुजरात के टॉपर वार्शिल शाह की दीक्षा से पहले निकाली गई इस शाही सवारी में उनके परिवार सहित समाज के सैकड़ो लोग शामिल हुए. ढोल नगाड़ों के साथ नाचते हुए लोगों ने वर्शिल शाह के जैन मुनि बनने के धार्मिक फैसले का ख़ुशी से सम्मान किया.
 
इसी के साथ संसार के सभी बंधनों से मुक्त होकर वर्शिल शाह अब एक संत के रूप में पूजे जाएंगे. सूरत के अडाजण इलाके में आयोजित वर्शिल शाह की दीक्षा समारोह में कई जैन मुनि और जैन धर्म के लोग उपस्थित रहे थे. 
 
बता दें कि गुजरात के टॉपर वार्शिल शाह अपने परिवार के साथ अहमदाबाद में रहते थे. वर्शिल शाह के पिता आयकर विभाग के अधिकारी है जबकि उनकी माता एक गृहणी है. 12 वी कक्षा में 99.99 % लाने वाले वर्शिल शाह ने दो साल पहले सांसारिक जीवन का त्याग करने का फैसला ले लिया था जब वो जैन धर्म के प्रचारक कल्याणमुनि के संपर्क में आया था. बताया जा ऱहा है कि वार्शिल ने जैन धर्म गुरु कल्याणमुनि से प्रेरित हो कर आज सांसारिक जीवन का त्याग कर दिया है. 

Tags

Advertisement