मुंबई : बाहुबली फिल्म ने प्रभास को वर्ल्ड फेमस बना दिया है. ‘बाहुबली 2’ फिल्म की कामयाबी के जश्न के रूप में अमेरिका में छुट्टियां मना कर जब प्रभास भारत लौटे, तो उन्हें देखकर हर कोई हैरान रह गया. कुछ समय तक तो लोग ये सोचते रहे कि क्या ये सच में बाहुबली वाले प्रभास ही हैं? जी हां, प्रभास ने अपना ऐसा लुक बनाया है कि जिसे देख हर कोई हैरान है.
बाहुबली से करोड़ों लोगों के दिल में जगह बनाने वाले प्रभास अपने नये लुक के कारण एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. सोशल मीडिया पर जब से उनके नये लुक की तस्वीर देखी गई है, तब से ये लगातार वायरल हो रही है.
दरअअसल, सोशल मीडिया पर प्रभास का यह नया लुक वायरल हो चुका है. तस्वीर में प्रभास क्लीन शेव में दिख रहे हैं. इस नये लुक में लोग उन्हें देखकर काफी हैरानी जता रहे हैं.
बता दें कि फिल्म ‘बाहुबली-2’ में एक्टिंग और लुक को लेकर प्रभास को खूब सराहा गया था. बाहुबली 2 में प्रभास के लुक इतना धांसू था कि लड़कियां दीवानी हो रही थीं. हालांकि, इस लुक को लोग पसंद कर रहे हैं या नहीं अभी ये आने वाला वक्त बतायेगा.
गौरतलब है कि प्रभास अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग में अब व्यस्त होने वाले हैं. यह फिल्म साल 2018 में रिलीज होगी, जिसका टीजर बाहुबली 2 के समय दिखा दिया गया था.