नई दिल्ली: आज कल बॉलीवुड स्टार्स किड अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. सच कहूं तो अब स्टार से ज्यादा तो उनके बच्चे ही सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. यही वजह है कि हर दिन स्टार किड की कोई न कोई तस्वीर वायरल हो ही जाती है. इस बार शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान फिर से सुर्खियों में है.
दरअसल, शाहरुख खान की बेटी सुहाना अपने दोस्तों के साथ खूब मस्ती कर रही हैं और खास बात ये है कि ये दोस्त कोई और नहीं हैं, बल्कि संजय कपूर और चंकी पांडे की बेटियां हैं. जो फोटो वायरल हुई हैं उसमें सुहाना अपने खास दोस्त अनन्या पांडे और शनाया के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं.
दरअसल, सोशल साइट पर शाहरुख की बेटी सुहाना खान, संजय कपूर की बेटी शनाया और चंकी पांडे की बेटी अनन्या की एक तस्वीर मीडिया में खूब वायरल हो रही है, जिसमें ये तीनों स्विमसूट पहन रखा है. सच कहूं तो इस तस्वीर में ये तीनों काफी खूबसूरत लग रही हैं.
गौरतलब है कि संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर और चंकी पांडे की बेटी अनन्या दोनों ही सुहाना की करीबी दोस्त हैं. इससे पहले भी इन्हें कई बार साथ में पार्टी करते देखा गया है.