Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • फिल्म ‘विवाह’ वाली ‘छुटकी’ इतनी बोल्ड हो गई है कि आप पहचान ही नहीं पाएंगे

फिल्म ‘विवाह’ वाली ‘छुटकी’ इतनी बोल्ड हो गई है कि आप पहचान ही नहीं पाएंगे

बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म 'विवाह' को तो आपने देख ही लिया होगा. हां, वही विवाह फिल्म जिसमें शाहिद कपूर और अमृता राव ने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया था. विवाह फिल्म इतनी अच्छी और पारिवारिक है कि लोग आज भी इसे देखना पंसद करते हैं. मगर उसमें शाहिद और अमृता राव के अलावा एक और बाल एक्ट्रेस थी, जिसने अपनी एक्टिंग से लोगों को ध्यान खींचा था.

Advertisement
  • June 7, 2017 2:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई:  बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म ‘विवाह’ को तो आपने देख ही लिया होगा. हां, वही विवाह फिल्म जिसमें शाहिद कपूर और अमृता राव ने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया था. विवाह फिल्म इतनी अच्छी और पारिवारिक है कि लोग आज भी इसे देखना पंसद करते हैं. मगर उसमें शाहिद और अमृता राव के अलावा एक और बाल एक्ट्रेस थी, जिसने अपनी एक्टिंग से लोगों को ध्यान खींचा था.
 
 
क्या आपको याद आया? क्या आपको उस फिल्म की छोटी याद नहीं है, जिसने हिरोइन अमृता राव की छोटी बहन का किरदार निभाया था. उस फिल्म में जिस छोटी का जिसने किरदार निभाया था, उसका नाम अमृता प्रकाश है. वो भले ही उस फिल्म में आपको काली और छोटी लगी थी. मगर अब वो जैसी दिखती हैं, उसे देखकर तो आप भी नहीं पहचान पाएंगे. 
 
 
विवाह फिल्म की छोटी अमृता प्रकाश अब छोटी नहीं रही, बल्कि काफी बड़ी हो गई है. सिर्फ बड़ी ही नहीं, बल्कि वो काफी सुंदर, बोल्ड और सेक्सी हो गई हैं. विवाह में काली दिखने वाली अमृता प्रकाश इतनी खूबसूरत और हंसीन हो गई हैं कि उन्हें देखकर आप आश्चर्य में पड़ जाएंगे.
 
 
गौरतलब है कि अमृता बाल कलाकार के रूप में काफी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. जब वो 4 साल की थीं, तभी से फिल्मों में काम कर रही हैं. जयपुर की रहने वाली अमृता अब टीवी की दुनिया में भी अपना जलवा बिखेर रही हैं.  
 
 
आपको जानकर हैरानी होगी कि अमृता प्रकाश ने ‘डाबर’, ‘रसना’, ‘सनसिल्क’ समेत देश के कई बड़े ब्रांड्स के लिए 50 से ज्यादा कर्मिशि‍यल एड किए हैं. साथ ही अमृता ने मंबई यूनि‍वर्सिटी से कॉमर्स और बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर डिग्री ली है.
 

Tags

Advertisement