साउथ फिल्मों के सुपर स्टार धनुष की मोस्ट अवेटेड मूवी 'वीआईपी 2' का टीजर रिलीज कर दिया गया है. खास बात ये है कि ब्लॉक बस्टर फिल्म रही Velaiyilla Pattadhari के सिक्वल 'वीआईपी 2' के टीजर को सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने रिलीज किया है. बता दें कि इस फिल्म में धनुष और बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल साथ नजर आएंगे.
T 2448 – my friend my co star my friends Son in law .. DHANUSH .. his new film trailer .. all the best https://t.co/kO6ngiVSRG
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) June 7, 2017