Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • महाराष्ट्र किसानों के समर्थन में नाना पाटेकर, कहा-कर्ज माफ होना ही चाहिए

महाराष्ट्र किसानों के समर्थन में नाना पाटेकर, कहा-कर्ज माफ होना ही चाहिए

महाराष्ट्र में किसानों की हड़ताल का आज सातवां दिन है. इस पर फिल्म एक्टर नाना पाटेकर ने किसानों का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि किसानों को न्याय मिलना ही चाहिए और उनका कर्ज माफ होना चाहिए.

Advertisement
  • June 7, 2017 10:01 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: महाराष्ट्र में किसानों की हड़ताल का आज सातवां दिन है. इस पर फिल्म एक्टर नाना पाटेकर ने किसानों का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि किसानों को न्याय मिलना ही चाहिए और उनका कर्ज माफ होना चाहिए.
 
नाना पाटेकर ने आगे कहा कि जीने के लिए किसानों को आंदोलन और हड़ताल करना पड़ रहा है जो कि बहुत दुख की बात है. पाटेकर ने कहा कि अन्य क्षेत्रों के लोगों को एक साथ आना चाहिए.
 
बता दें कि महाराष्ट्र में कर्जमाफी और फसल के सही मूल्य की मांग को लेकर किसान पिछले कई दिनों से हड़ताल पर हैं जिसकी वजह से जनता को काफी परेशानी हो रही थी. शुक्रवार को पूरे महाराष्ट्र में किसानों ने उग्र आंदोलन कर दिया था. किसानों ने टैंकर भर दूध सड़कों पर बहा कर, रोड पर फल और सब्जी फेंक कर विरोध प्रदर्शन किया था.
 
किसानों की हड़ताल की वजह से बाजार में सब्जियों के दाम दोगुने हो गए थे. हड़ताल की वजह से हर सब्जियों के दाम 10 से 20 रुपए बढ़ गए थे. मुंबई के दादर थोक मार्केट में सबसे ज्यादा शिमला मिर्च के दाम बढ़े थे. एक दिन पहले 40 रुपए किलो थी शिमला मिर्च तो शुक्रवार को 80 रुपए हो गई थी. 
 
बता दें कि महाराष्ट्र के इतिहास में पहली बार यहां के किसान हड़ताल पर गए थे. महाराष्ट्र में कर्ज माफी को लेकर किसानों की हड़ताल जारी है. किसान पूर्ण कर्ज माफी की मांगों को लेकर अड़े हुए हैं. अब ये मामला बॉम्बे हाई कोर्ट पहुंच गया है. इसके लिए बॉम्बे हाइकोर्ट में जनहित याचिका भी दाखिल कर दी गई है.
 

Tags

Advertisement