मुंबई: देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कि किताब ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर: द मेकिंग एंड अनमेकिंग ऑफ मनमोहन सिंह’ पर फिल्म बनाने की घोषणा हो चुकी है और फिल्म में मनमोहन सिंह की भूमिका अनुपम खेर निभाएंगे.
इस बात की जानकारी अनुपम खेर ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर दी. एक तरफ अनुपम खेर इस रोल को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के अध्यक्ष पहलाज निहलानी ने कहा है कि इस फिल्म के मेकर्स को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (एनओसी) लेना होगा.
बता दें कि फिल्म रियल लाइफ पर बेस्ड होने की वजह से पहलाद ने कुछ गाइड लाइन्स दिए हैं. उन्होंने कहा कि इस फिल्म के मेकर्स प्रोड्यूसर सुनील बोहरा और अशोक पंडित को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी, सोनिया गांधी और सारे राजनेताओं से जो फिल्म से जुड़े हैं उन सभी से एनओसी (नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट) लेना होगा. मुझे भरोसा है कि यह गाइडलाइन्स फॉलो करने के बाद फिल्म में कोई बदलाव नहीं करना होगा.
वहीं पहलाद ने ये भी कहा है कि भी खेर के लिए काफी खुश हैं. खेर की तारीफ करते हुए कहा निहलानी ने कहा कि, खेर सच में एक वर्सटाइल एक्टर हैं. अनुपम ने 28 साल की उम्र में फिल्म सारांश में एक बूढ़े आदमी का किरदार बखूबी निभाया था. मुझे पूरा भरोसा है कि अनुपम मनमोहन सिंह के किरदार के साथ पूरा न्याय करेंगे हालांकि उनके इस किरदार में शब्द कम एक्सप्रेशन ज्यादा होंगे. ये हम सभी जानते हैं कि मनमोहन सिंह कितना बोलते हैं. मुझे लगता है कि डायलॉग राइटर को इस भूमिका के लिए ज्यादा कॉन्ट्रीब्यूट नहीं करना पड़ेगा.