मुंबई: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर आधारित किताब ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर: द मेकिंग एंड अनमेकिंग ऑफ मनमोहन सिंह’ पर फिल्म बनने जा रही है. इस फिल्म में मनमोहन सिंह के किरदार में अनुपम खेर नजर आएंगे.
फिल्म का पहला लुक अनुपम खेर ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर किया है. इस फोटो को शेयर करते हुए अनुपम खेर ने लिखा है कि खुद को एक अभिनेता के रूप में बदलने के लिए अपने आप को चुनौती देना है. इस फोटो में अनुपम खेर हूबहू मनमोहन सिंह के लुक में नजर आ रहे हैं वहीं फोटो में अंधेरे के बीच सोनिया गांधी की झलक भी दिखाई दे रही है.
‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ किताब साल 2014 में आई थी. इसे साल 2004 से 2008 तक उनके मीडिया सलाहकार रहे संजय बारू ने लिखा है. सूत्रों के मुताबिक यह फिल्म साल 2018 में रिलीज होगी. फिल्म का निर्देशन रतनाकर गुट्टे कर रहे हैं और सुनील बोहरा प्रोड्यूस कर रहे हैं.
निर्माता सुनील बोहरा के मुताबिक इस फिल्म का स्केल 1982 में बनी निर्देशक रिचर्ड एटनबरो की ‘गांधी’ के स्तर जैसा होगा जिसमें बेन किंगस्ले गांधी के रोल में नजर आए थे. बता दें कि सुनील बोरहा इससे पहले ‘गैंग्स ऑफ वासेपूर’ और ‘साहेब, बीवी और गैंगस्टर’ जैसी फिल्में बना चुके हैं. उन्होंने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री ये फिल्म एक पॉलिटिकल ड्रामा होगी.