Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Photo: शाहरुख और अबराम की ये टू-कॉपी वाली फोटो सोशल मीडिया पर लगा रही है आग

Photo: शाहरुख और अबराम की ये टू-कॉपी वाली फोटो सोशल मीडिया पर लगा रही है आग

बॉलीवुड के किंग खान वैसे तो अक्सर अपने छोटे बेटे अबराम की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं लेकिन इस बार एक ऐसी फोटो शेयर की है जिसमें दोनों का पोज सेम है और दोनों एकदम टू-कॉपी लग रहे हैं.

Advertisement
  • June 7, 2017 4:59 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: बॉलीवुड के किंग खान वैसे तो अक्सर अपने छोटे बेटे अबराम की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं लेकिन इस बार एक ऐसी फोटो शेयर की है जिसमें दोनों का पोज सेम है और दोनों एकदम टू-कॉपी लग रहे हैं.
 
शाहरुख ने ट्वीटर पर अपनी फोटो शेयर करते हुए जो कैप्शन लिखा है वो बेहद खास है. शाहरुख ने लिखा है कि क्या आपने पहले कभी ऐसी परफेक्ट फिटिंग जीन्स देखी है. बता दें कि अबराम सैरोगेसी से हुए हैं और 27 मई को चार साल के हो गए.
 
शाहरुख अक्सर बेटे अबराम के साथ नजर आते रहते हैं. आईपीएल के मैचों के दौरान अबराम कई बार शाहरुख के साथ मस्ती करते नजर आए हैं. इसके अलावा बता दें कि हाल ही में अबराम को लेकर ये अफवाह थी कि वो शाहरुख के बड़े बेटे आर्यन के लवचाइल्ड हैं.
 
 
शाहरुख ने हाल ही में एक इवेंट के दौरान  वो दिन याद करते हुए बताया कि उस समय मेरा बेटा मेरा बेटा 15 साल का था और उसे इसे बहुत झटका लगा था. उसे समझाने में हमें बहुत वक्त लगा लेकिन अच्छा ये रहा कि धीरे धीरे उसने मीडिया को हैंडल करना सीख लिया.

 

Tags

Advertisement