मुंबई: छोटे पर्दे की सीरियल क्वीन कही जाने वाली प्रोड्यूसर एकता कपूर आज 42 साल की होने जा रही हैं. उनके पिता का नाम जीतेंद्र है जो कि अपने समय के मशहूर अभिनेता रहे हैं. उनकी मां का नाम शोभा कपूर है. उनके एक छोटे भाई भी हैं जिनका नाम तुषार कपूर है और वे भी बॉलीवुड फिल्मों के अभिनेता हैं.
7 जून 1975 को मुंबई में जन्मी एकता कपूर ने कॉफी विद करण के तीसरे सीजन में इस बात का खुलासा किया था कि बचपन में वो पापा को लेकर बहुत पजेसिव थीं. वे मां शोभा के अलावा किसी और महिला को उनके करीब नहीं देख पाती थीं.
इसके बारे में तुषार ने विस्तार से बताया था कि जैसी ही कोई महिला जीतेंद्र के पास बात करने या ऑटोग्राफ लेने जाती थी, एकता कभी उसे नोचने लगती थीं तो कभी उसके बाल खींचने लगती थीं.
आज इस मौके पर आपको एकता के बारे में और बाते बताते हैं जो शायद आप नहीं जानते होंगे.
एकता कपूर ने अपने कॅरियर की शुरुआत दूरदर्शन चैनल से की थी.
एकता कपूर ने 19 साल की उम्र में इंडस्ट्री में कदम रखा था और आज उनका नाम भारत के सफल लोगों में लिया जाता है.
एकता ने स्क्रीप्ट राइटिंग भी की है. इन्हें एशिया वीक मैगज़ीन में ‘एशिया के सर्वाधिक शक्तिशाली कम्युनिकेटर्स’ के रूप में चुना गया था.
कपूर ने बालाजी टेलीफिल्म्स के लिए निर्माता के रूप में अपनी सफलता के लिए भारतीय टेलीविजन अकादमी पुरस्कार, इंडियन टेली अवार्ड्स, कलाकार पुरस्कार, एशियाई टेलीविजन अवार्ड से सम्मानित केिया जा चुका है.
उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों के प्रोडक्शन में 2001 में आई फिल्म क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता से कदम रखा. इसके बाद उन्होंने 2003 और 2004 में कुछ तो है और सुपरनैचुरल थीम पर आधारित कृष्णा कॉटज में काम किया.
2010 से 2014 के बीच में उन्होंने उनकी लव सेक्स और धोखा, वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई, शोर इन द सिटी, रागिनी एमएमएस, क्या सुपर कूल हैं हम, द डर्टी पिक्चर, एक थी डायन, शूटआउट एट वडाला, लुटेरा, वन्स अपाॅन ए टाइम इन मुंबई दोबारा, कुकु माथुर की झंड हो गई, रागिनी एमएमएस2, शादी के साइड एफेक्टस, मिलन टाकीज, मैं तेरा हीरो जैसी फिल्मों के लिए काम कर चुकी हैं.